
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर चुके अरुण वर्मा का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. भोपाल के रहने वाले अरुण वर्मा का पीपल्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. गुरुवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. अरुण वर्मा ने अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान और संजय दत्त के अलावा कई बड़े सितारों के साथ काम किया था.
अरुण वर्मा के दोस्त ने दी निधन की जानकारी
कवि उदय दहिया ने फेसबुक अकाउंट पर अरुण वर्मा के निधन की जानकारी शेयर की है. उन्होंने लिखा- बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मेरे मित्र अभिनेता अरुण वर्मा का आज सुबह भोपाल में निधन हो गया है. भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. ओम शांति शांति शांति...
अरुण वर्मा ने सलमान खान की फिल्म किक में काम किया था. थियेटर से अरुण वर्मा का काफी लगाव था, वे इसकी बारीकियों को सीखने मशहूर रंगकर्मी बव कारंत के पास गए थे. वे उनके शिष्य थे.
ब्लू साड़ी में Urfi Javed का स्टनिंग फोटोशूट, किलर एक्सप्रेशंस पर फैंस फिदा, बोले- Ufff...
एक्टिंग की तालीम हासिल करने के बाद अरुण वर्मा ने मुंबई का रुख किया. वे सनी देओल के साथ फिल्म डकैत में दिखे थे. अरुण वर्मा को ये ऑफर जावेद अख्तर ने दिया था. इसके बाद वे कई फिल्मों में नजर आए थे. अरुण वर्मा ने नायक, प्रेम गंथ, मुझसे शादी करोगी, हीरोपंती, खलनायक जैसी कई मूवीज में काम किया था. वे लगभग 80 फिल्मों का हिस्सा रहे थे. अरुण वर्मा पिछले साल रायसेन की दरगाह गए थे. खास बात ये है कि इससे उनका पुराना नाता था.
BB15: एग्रेशन की हदें पार, Rashami Desai ने जड़ा Devoleena को जोर का थप्पड़, होंगी शो से बाहर?
एक्टर के निधन के बाद फैंस उनकी आत्मा को शांति मिलने की दुआ कर रहे हैं. वहीं एक्टर के परिवार को हिम्मत से काम लेने की अपील भी की जा रही है.