scorecardresearch
 

आशुतोष राणा को हुआ कोरोना, 7 दिन पहले लगवाई थी COVID-19 वैक्सीन

आशुतोष ने कहा कि यदि आपको आपकी देह में पनप रहे विकार की जानकारी मिल जाए तो इससे शुभ कुछ हो ही नहीं सकता. ये जगतजननी की विशेष अनुकम्पा है कि मुझे आज बैठकी के दिन पता चला की मैं कोरोना ग्रस्त हो चुका हूं.

Advertisement
X
आशुतोष राणा
आशुतोष राणा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना पॉजिटिव पाए गए आशुतोष
  • फेसबुक पर पोस्ट कर आशुतोष ने दी जानकारी

कोरोना वायरस की चपेट में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स आ चुके हैं. अब एक्टर आशुतोष राणा को कोरोना हो गया है. उन्होंने फेसबुक पर इसकी जानकारी दी है. एक्टर ने हाल ही में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी. 
 
6 अप्रैल को ली थी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
मालूम हो कि 6 अप्रैल को आशुतोष की पत्नी रेणुका ने एक फोटो शेयर की थी. इसमें रेणुका, आशुतोष के साथ नजर आ रही थीं. इसमें रेणुका ने बताया था कि उन दोनों ने कोरोना की वैक्सीन की पहली डोज ली है.  

Advertisement

आशुतोष राणा ने पोस्ट कर क्या लिखा?

आशुतोष राणा ने फेसबुक पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'हमारा शरीर एक दुर्ग की भांति होता है. उसमें नौ द्वार होते हैं, उन नौ द्वारों के भीतर विराजमान परम चेतना, उनकी रक्षा करने वाली शक्ति को दुर्गा कहा जाता है.'

'13 फरवरी को भारतीय नव वर्ष आरम्भ हो रहा है, इसे चैत्र नवरात्र भी कहा जाता है. नौ दिनों तक भारतवर्ष में जगतजननी मां दुर्गा का पूजन, हवन, स्मरण किया जाएगा. ताकि वे हमारी काया और चित्त को अधर्म से धर्म की ओर, स्वार्थ से परमार्थ की ओर, विषयाशक्ति से ब्रह्मशक्ति की ओर, विकार से संस्कार की ओर मोड़ने में सहायक हो.'

हमारा शरीर एक दुर्ग की भाँति होता है उसमें नौ द्वार होते हैं, उन नौ द्वारों के भीतर विराजमान परम चेतना, उनकी रक्षा करने...

Posted by Ashutosh Rana on Tuesday, April 13, 2021

'मैं कोरोना ग्रस्त हो गया हूं'
आगे उन्होंने कहा,  'इस शुभ दिवस पर यदि आपको आपकी देह में पनप रहे विकार की जानकारी मिल जाए तो इससे शुभ कुछ हो ही नहीं सकता. ये जगतजननी की विशेष अनुकम्पा है कि मुझे आज बैठकी के दिन पता चला की मैं कोरोना ग्रस्त हो चुका हूं. मैं तत्काल ही इस विकार से मुक्त होने दिशा में बढ़ गया हूं. मुझे परमपूज्य गुरुदेव दद्दाजी की कृपा पर अखंड विश्वास है कि मैं शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा. मैंने अपने सम्पूर्ण परिवार का टेस्ट भी करवा लिया है. किंतु 7 अप्रैल के बाद अपने सम्पर्क में आए हुए सभी मित्रों, शुभचिंतकों, प्रशंसकों से निवेदन है कि वे भी निर्भय होकर अपनी जांच करवाएं. शुभम भवतु~#आशुतोष_राना 🌹🙏😊' 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement