scorecardresearch
 

परिवार संग धर्मेंद्र की अनसीन तस्वीर, बॉबी देओल को पहचाना आपने?

बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने बचपन की एक अनसीन तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की है. बता दें कि पहली शादी से धर्मेंद्र की दो बेटियां और दो बेटे हैं.

Advertisement
X
बॉबी देओल ने शेयर की परिवार संग बचपन की थ्रोबैक तस्वीर
बॉबी देओल ने शेयर की परिवार संग बचपन की थ्रोबैक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉबी ने शेयर की बचपन की तस्वीर
  • विजेता और अजिता फोटो में शामिल
  • पिता धर्मेंद्र की गोदी में बॉबी

एक्टर बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर बचपन की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. जिसमें उनके पिता धर्मेद्र और उनकी दो बहने हैं. तस्वीर में अलग अलग पोज देेेते हुए तीनों बच्चे बड़े ही प्यारे लग रहे हैं. तस्वीर में बॉबी धर्मेद्र की गोद में बैठे मुशकिल से एक साल के लग रहे हैं. बहनें विजेता और अजिता धर्मेंद्र के बगल में लाउंजर पर बैठी हैं. तस्वीर में धर्मेद्र पाजी ने भूरे रंग का ब्लेजर और भूरे रंग की पैंट पहनी हुई है. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

तस्वीर को देखकर लग रहा है मानो उनका परिवार किस पहाड़ी इलाके में छुट्टियां मनाने आया हो. पोस्ट पर धर्मेंद्र ने तीनों बच्चों को प्यार करते हुए कमेंट किया 'लव यू माय डार्लिंग किड्स यादगार मेमोरीज.  अभिषेक बच्चन और दर्शन कुमार ने पोस्ट पर दिल की इमोजी के साथ कमेंट किया. 

बॉलीवुड में शादियों की चर्चा, बीते साल इन स्टार ने किया था सरप्राइज

हाल ही में बॉबी ने भाई सनी देओल को बर्थडे विश करने के लिए एक और तस्वीर शेयर की थी जिसमें बॉबी, सनी, अजिता और विजेता  एक साथ घूमते नजर आ रहे हैं. बॉबी ने कैपशन में लिखा "जन्मदिन मुबारक हो भैया आप मेरी दुनिया हैं".

बता दें कि धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर थी जिनसे  विजेता और अजिता दो बेटियां हुई थीं. साथ ही ईशा देओल और अहाना देओल उनकी दूसरी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी से हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉबी के पास इस समय पाइपलाइन में कुछ प्रोजेक्ट हैं. वह नेटफ्लिक्स पर पेंटहाउस में दिखाई देंगे, जिसमें अर्जुन रामपाल भी भूमिका निभाएंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement