scorecardresearch
 

शोले का वो डायलॉग जिसे धर्मेंद्र ने खुद लिखा- आज भी हिट है मौसी जी...

शोले के फेमस डायलॉग मौसीजी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था- 'शोले में 'मौसीजी' की लाइन उन्होंने खुद लिखी. शोले के सारे संवाद सलीम-जावेद ने नहीं लिखा था. मैं कॉमेडी एन्जॉय करता हूं. मैं कुछ भी बोल जाता था. मैं अपने संवाद खुद बनाता था. कॉमेडी नशा है.'

Advertisement
X
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र

एक्टर धर्मेंद्र ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. उनकी अदाकारी फैंस के दिलों में बसी है. शोले से लेकर अपने तक धर्मेंद्र को हमेशा उनकी एक्टिंग के लिए तारीफ ही मिली. 8 दिसंबर को धर्मेंद्र अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वो 85 साल के हो गए हैं. धर्मेंद्र को फिल्म शोले के लिए जाना जाता है. इस फिल्म में अमिताभ संग उनकी जोड़ी सराही गई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ को फिल्म के लिए धर्मेंद्र ने रिकमंड किया था. वहीं फिल्म का मौसीजी वाला डायलॉग जो सुपरहिट हुआ वो उन्होंने खुद लिखा था.

Advertisement

शोले के लिए अमिताभ का नाम धर्मेंद्र ने किया था रिकमंड

एजेंडा आजतक 2017 में धर्मेंद्र ने कहा था- हां, मैंने अमिताभ को शोले के लिए रिकमंड किया था, लेकिन मैं कभी इस बात का जिक्र नहीं करना चाहता था. अमिताभ ने ही यह बात कहना शुरू किया था. हालांकि यह बात उन्होंने तब कहना शुरू किया जब वो ऊंचाई के शिखर पर थे. उस समय यह सब कहने का क्या फायदा था, क्योंकि लोग समझते थे कि इतना बड़ा स्टार बनने के बाद भी इन्हें याद है कि धर्मेंद्र ने इन्हें रिकमंड किया था. उस समय भी पब्लिसिटी अमिताभ की ही हो रही थी. धर्मेंद्र किसी को कोई याद नहीं था.


देखें: आजतक LIVE TV  
 

वहीं शोले के फेमस डायलॉग मौसीजी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था- 'शोले में 'मौसीजी' की लाइन उन्होंने खुद लिखी. शोले के सारे संवाद सलीम-जावेद ने नहीं लिखा था. मैं कॉमेडी एन्जॉय करता हूं. मैं कुछ भी बोल जाता था. मैं अपने संवाद खुद बनाता था. कॉमेडी नशा है.'

Advertisement

फिल्म शोले की बात करें तो इस फिल्म को रमेश शिप्पी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन,धर्मेंद्र, अमजद खान हेमा मालिनी, संजीव कुमार जैसे सितारे थे. फिल्म सुपरहिट साबित हुई.
 
इसके अलावा धर्मेंद्र ने बताया था कि वो बॉलीवुड में पैसे कमाने नहीं आए थे. उन्होंने कहा, 'मैं लोगों के दिलों में जगह बनाना चाहता था. लोग मुझे अपना भाई दोस्त समझते हैं. इसे देखकर मुझे खुशी होती है. मैं आज भी अपनी मिट्टी को नहीं भूला हूं. अपने लोगों से उतनी ही मोहब्बत है.'  

 

Advertisement
Advertisement