scorecardresearch
 

दिलीप कुमार का अधूरा सपना, प्रोड्यूस की फिल्म, कभी नहीं हुई रिलीज

दिलीप कुमार को हमेशा ये मलाल रहा कि ‘कलिंग‘ कभी सिनमा घर तक नहीं पहुंच पाई. वैसे खबर आ रही है कि फ़िल्म को निर्माता संगीता अहीर अब फिर से रीलीज़ करने का सोच रही हैं. शायद ये एक श्रद्धाजलि होगी दिवंगत दिलीप कुमार के लिए.

Advertisement
X
दिलीप कुमार
दिलीप कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिलीप कुमार ने डायरेक्ट की थी फिल्म
  • रिलीज नहीं हो पाई थी दिलीप की फिल्म कलिंग
  • फिल्म में दिलीप ने निभाया अहम रोल

दिवंगत फ़िल्म अभिनेता दिलीप कुमार का एक्टिंग के साथ-साथ एक निर्देशक के तौर पर काम करने का भी सपना था. जो क़िस्मत से कभी पूरा नहीं हो पाया. बतौर निर्देशक दिलीप कुमार ने 90 के दशक में एक फिल्म बहुत ज़ोर शोर के साथ बनाई थी, जिसका नाम था कलिंग. लेकिन फ़िल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई. बता दें कि इससे कुछ साल पहले राजेश खन्ना की भी बतौर निर्देशक फ़िल्म जय शिव शंकर भी आज तक रिलीज नहीं हुई है. 

Advertisement

दिलीप कुमार को हमेशा ये मलाल रहा कि ‘कलिंग‘ कभी सिनमा घर तक नहीं पहुंच पाई. वैसे खबर आ रही है कि फ़िल्म को निर्माता संगीता अहीर अब फिर से रीलीज़ करने का सोच रही हैं. शायद ये एक श्रद्धाजलि होगी दिवंगत दिलीप कुमार के लिए.

फिल्म में ये थी स्टारकास्ट

दिलीप कुमार ने बतौर निर्देशक 1992 में फ़िल्म कलिंग का लॉन्च किया था. फ़िल्म में मीनाक्षी शेषाद्री, जैकी श्रॉफ़, शिल्पा शिरोडकर, राज बब्बर, राज किरण, किरण जुनेजा, राधा सेठ, अमितोज मान जैसे कलाकार थे. दिलीप कुमार खुद इस फ़िल्म में एक अहम मुख्य भूमिका में थे. फ़िल्म का मुंबई में शानदार मुहूर्त हुआ था.


जब साथ नजर आए थे शाहरुख-अमिताभ और दिलीप कुमार, रचा था इतिहास
 

फ़िल्म की शूटिंग भी हुईं लेकिन प्रोड्यूसर  सुधाकर बोकाडे के साथ मतभेद के चलते फ़िल्म की शूटिंग बीच में ही अधूरी रह गई. पूरे 25 साल से भी ज़्यादा हो गए हैं फ़िल्म के ज़्यादातर कलाकार अब फ़िल्मों में काम ही नहीं करते. ऐसे में अधूरी फ़िल्म कैसे दर्शकों तक पहुंचेगी. फ़िल्म की हीरोइन शिल्पा शिरोडकर ने दिलीप कुमार की मौत के बाद कलिंग के लॉन्च की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया.

Advertisement

दिलीप कुमार की आखिरी तस्वीर हुई वायरल, गले लगकर रोईं सायरा बानो

फिल्म में ये है दिलीप कुमार का रोल

इस फ़िल्म में दिलीप कुमार जस्टिस कलिंग के किरदार में थे. जो इंसाफ़ और परिवार के बीच एक लड़ाई लड़ता है. फ़िल्म में दमदार संवाद थे और  दिलीप कुमार ने बतौर निर्देशक फ़िल्म की शूटिंग बड़े मन लगा कर की थी. लेकिन शायद फ़िल्म निर्माण के दौरान कुछ आपसी मन मुटाव के चलते फ़िल्म को बीच में बंद करना पड़ा. और इसी के साथ बतौर निर्देशक दिलीप कुमार की ये फ़िल्म कभी दर्शकों तक नहीं पहुंच पाई.

दिलीप कुमार ने भोजपुरी में भी बनाई फिल्म

वैसे बतौर प्रोड्यूसर दिलीप कुमार ने सायरा बानो के साथ एक भोजपुरी फ़िल्म अब का बन जा सजनवा हमार भी बनायी थी. फ़िल्म में नगमा और रवि किशन थे. लेकिन इस फ़िल्म के निर्माण के दौरान दिलीप और सायरा को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. यानी निर्देशक के अलावा निर्माता के तौर पर भी दिलीप कुमार का मलाल ही रह गया.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement