कोरोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन की वजह से थिएटर्स व मल्टीप्लेक्स में भी रोक लगा दिए गए थे. अनिश्चितता की वजह से कई फिल्में व एक्टर्स का भविष्य अधर में नजर आ रहा था.
इस दौरान डिजीटल प्लैटफॉर्म को खासा फायदा हुआ. कई बिग बजट फिल्में इन प्लैटफॉर्म पर रिलीज की गईं. इतना ही नहीं कई ए लिस्टर्स एक्टर्स ने भी डिजीटल प्लैटफॉर्म को एक्सप्लोर किया था. जब आजतक डॉट इन ने हीरो नंबर वन एक्टर गोविंदा से उनके डिजीटल डेब्यू का पूछा, तो उनका कहना है कि भी जल्द ही इसमें एंट्री कर सकते हैं.
Govinda Birthday Special रिश्तों को लेकर ज्यादा कैलकुलेटिव नहीं हो पाता हूं: गोविंदा
क्राफ्ट को बाजारीकरण से दूर रखें
- देखिए डिजीटल प्लैटफॉर्म पहले था नहीं, वो मजबूरी बन गई है. चंद लोगों ने थिएटर्स खरीद लिए हैं और बाजार को बंदिशों में ला देंगे. मैं वैसे लोगों को यही सलाह देने की कोशिश करता हूं कि आप आर्ट ऐंड क्राफ्ट को बाजारीकरण से दूर रखें. हम ऐसे देश में जहां सरस्वती की पूजा की जाती है. इसे बिजनेस समझकर जो इस पर रोकटोक लगाते हैं, उन्हें समझना चाहिए कि यह कला बिकाऊ नहीं है.Govinda Birthday Special: गोविंदा पर किसी ने कर दिया था जादू, ऐसे शक्ति कपूर ने निकाला
मैं पूरी तरह से तैयार हूं
रही बात डिजीटल स्पेस की, तो मैं पूरी तरह से रेडी हूं. मुझे खुशी होगी, मैं मानता हूं कि यहां अपने आर्ट को आप और बेहतरीन तरीके से पेश कर पाएंगे. हर प्लैटफॉर्म की इज्जत है. मैं चाहता हूं कि एक आर्टिस्ट के तौर पर इस प्लैटफॉर्म पर खुद को एक्सप्लोर कर सकूं और अच्छे से स्क्रिप्ट की तलाश है. बात बनते ही ऑफिसियल अनाउंसमेंट होगी.
लोगों की जिंदगी के सामने इंडस्ट्री का फाइनैंसियल लॉस कुछ नहीं
मैंने हमेशा से कहा है कि यह तो होना ही था. हमने अपनी प्रकृति के साथ इतना खिलवाड़ कर दिया था, जिसका यह परिणाम तो होना ही था. खैर हमनें जो इस दौरान लोगों की जानें गवाईं है, उसके सामने यह फाइनैंसियल लॉस बहुत छोटी सी चीज है. इसलिए हमें अब सजग होने की जरूरत है और लोगों को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.ये भी पढ़ें