scorecardresearch
 

जब सेट पर लेट आए गोविंदा, प्रोड्यूसर ने बारिश में कर दिया था खड़ा, भांजे ने बताया

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने अपनी शानदार एक्टिंग और डांस से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. लेकिन कहा जाता है कि गोविंदा कभी भी सेट पर टाइम पर नहीं आते थे. बहुत से लोगों का कहना है कि उनके डाउनफॉल का मैन कारण भी यही था.

Advertisement
X
गोविंदा
गोविंदा

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने अपनी शानदार एक्टिंग और डांस से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. लेकिन कहा जाता है कि गोविंदा कभी भी सेट पर टाइम पर नहीं आते थे. बहुत से लोगों का कहना है कि उनके डाउनफॉल का मेन कारण भी यही था. हाल ही में एक इंटरव्यू में उनके भांजे विनय आनंद ने कहा जब मामा टॉप पर थे और बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्में दे रहे थे तब कोई उनकी पंक्चुअलिटी को लेकर सवाल नहीं करता था. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब गोविंदा को सेट पर लेट आने की सजा मिली थी.

Advertisement

जब तक फिल्म चलती है कोई कुछ नहीं कहता

बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में विनय आनंद कहते हैं, 'फिल्म इंडस्ट्री में जब तक आपकी फिल्म चलती है, आपको कोई कुछ नहीं कहेगा. लेकिन, जैसे ही आपकी एक से दो फिल्म नहीं चलती. आप पर सवाल उठने शुरू हो जाते हैं. आप लोगों के नजरों में आ जाते हो. फिर आपको थोड़ा डिसिप्लिन में रहना पड़ता है.

एक्टर विनय कहते हैं, 'अक्षय कुमार को छोड़ दे तो ज्यादातर एक्टर अपने कम्फर्ट के अनुसार ही आते थे. वो डायरेक्टर से बात कर लेते थे और आराम से आते थे. एक्टर गोविंदा भी किसी कारण से लेट ही आते थे. शायद उन्होंने कुछ गलती की हो, किसी को बुरा लगा हो.

प्रोड्यूसर ने सजा के तौर पर बारिश में खड़ा कर दिया था

Advertisement

विनय कहते हैं, 'एक बार मामा को लेट आने की सजा मिली थी. उस वक्त वो विरार से आते थे और अक्सर लेट हो जाते थे.  फिल्म में एक और हीरो भी था जो फेमस फैमिली से आते थे. फिल्म के प्रोड्यूसर ने गोविंदा को सजा देने के लिए बाहर बारिश में खड़ा कर दिया था. इस तरह से फिल्म के प्रोड्यूसर ने अपना गुस्सा गोविंदा पर निकाला था. जो शायद मामा को काफी बुरा लगा था.

साल 1986 में आई फिलम 'लव 86' से गोविंदा ने अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी यह फिल्म सुपरहिट रही और वो रातोंरात स्टार बन गएं थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement