उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस समय महाकुंभ मेले का भव्य आयोजन जारी है. 12 साल में होने वाले इस महाकुंभ में आने के लिए हर कोई उत्साहित रहता है. आम आदमी के साथ-साथ बॉलीवुड की दुनिया के भी कई सारे सितारे महाकुंभ में पहुंचकर संगम में डुबकी लगा रहे हैं. हाल ही में एक्टर-मॉडल मिलिंद सोमन भी अपनी पत्नी अंकिता कोनवर के साथ महाकुंभ स्नान करने पहुंचे थे.
महाकुंभ पहुंचे मिलिंद सोमन, किया संगम में स्नान
मिलिंद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि वो प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे थे. वो मौनी अमावस्या के शुभ दिन पर महाकुंभ में संगम के अंदर स्नान करने पहुंचे थे. एक्टर ने अपने कैप्शन में वहां का अनुभव भी शेयर किया. मिलिंद ने लिखा- मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं मौनी अमावस्या के शुभ दिन पर अपनी पत्नी अंकिता कोनवर के साथ महाकुंभ पहुंचा.
'इस तरह का पवित्र स्थान और अनुभव मुझे याद दिलाता है कि मैं इस दुनिया में कितना छोटा और महत्वहीन हूं और हम यहां जो हर पल हैं वो इतना खास है. भले ही मेरा दिल भरा हुआ है, मैं भगदड़ की घटना से बेहद दुखी हूं और मेरी प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खो दिया है. हर हर गंगे, हर हर महादेव.'
दरअसल प्रयागराज के महाकुंभ में हाल ही में एक दर्दनाक हादसा हुआ था. रात करीब 2 बजे संगम नोज पर भगदड़ मच गई थी. जिसके कारण इस हादसे में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 60 लोग घायल हो गए थे.
सैम मानेकशॉ का किरदार निभा चुके मिलिंद
मिलिंद सोमन ने हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में 'फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ' का किरदार निभाया था. फिल्म में उनका गेटअप और एक्टिंग देखकर लोग उन्हें पहचान नहीं पाए थे. जो उनकी कला की तारीफ है. अभी तक मिलिंद कई सारी फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके हैं. हिंदी भाषा के अलावा उन्होंने अन्य कई सारी भाषाओं में भी फिल्में की हैं.
लेकिन मिलिंद की प्रोफेशनल लाइफ के मुकाबले उनकी पर्सनल लाइफ ज्यादा चर्चे में रहती है. उनकी अभी तक दो शादियां हो चुकी हैं. उनकी पहली शादी साल 2006 में हुई थी, जिसके बाद उनका अपनी पहली पत्नी के साथ डिवोर्स साल 2009 में हुआ था. इसके बाद मिलिंद ने अपने से 25 साल छोटी लड़की अंकिता कोनवर से साल 2018 में शादी की. अंकिता संग मिलिंद की शादी ने उस समय काफी सुर्खियां बटोरी थीं.