गाजियाबाद में बॉलीवुड फिल्मों के प्रोड्यूसर और फाइनेंसर सत्येंद्र त्यागी पर मारपीट और महिला से बदसलूकी का मामला दर्ज किया गया है. नंदग्राम थाने में एफ आई आर दर्ज की गई है. सत्येंद्र त्यागी वही शख्स है जिसने बॉलीवुड के कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा पर धोखाधड़ी का मुकदमा पूर्व में दर्ज कराया हुआ है. हालांकि प्रोड्यूसर सत्येंद्र त्यागी ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है.
सत्येंद्र त्यागी पर लगे ये आरोप
गाजियाबाद के मोरटा इलाके के रहने वाले सत्येंद्र त्यागी पर आरोप है कि उन्होंने नंदग्राम इलाके में एक विवादित जमीन पर बन रही दीवार को ध्वस्त कर दिया. विरोध करने पर वहां मौजूद महिला और बच्चों से मारपीट और बदसलूकी की. आरोप है कि इस जमीन पर पहले से सत्येंद्र त्यागी और दूसरे पक्ष का विवाद चला रहा था, जिस पर मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है.
जब राज कुंद्रा ने कहा, मुझे गरीबी से नफरत है, इसलिए अमीर बना हूं
सतेंद्र त्यागी पर संबंधित मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. हालांकि सतेंद्र त्यागी ने वीडियो जारी करके खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है, और मामले में हर तरह की जांच में सहयोग करने की बात कही है.
रेमो डीसूजा पर किया था केस
बता दें कि सतेंद्र त्यागी वही शख्स हैं जिन्होंने पूर्व में रेमो डिसूजा पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. यह मामला भी गाजियाबाद में विचाराधीन है. सत्येंद्र त्यागी फिल्मों में फाइनेंस और प्रोडक्शन का काम करते हैं. मामले में पुलिस आगे की जांच पड़ताल की बात कह रही है.