scorecardresearch
 

रणबीर कपूर ने पहली बार किया कंफर्म, निभा रहा हूं राम का किरदार, बताया कब आएगी फ‍िल्म

डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' पिछले एक साल से सुर्खियों में है. फिल्म में कौन एक्टर क्या किरदार निभा रहा है इसपर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. लेकिन अब फिल्म से पर्दा उठ चुका है. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर रणबीर कपूर ने फिल्म में भगवान राम का किरदार निभाने की बात कही है.

Advertisement
X
रामायण में रणबीर कपूर
रामायण में रणबीर कपूर

भारत की सबसे पौराणिक गाथाओं में से एक 'रामायण' की कहानी हर बच्चे को पता है. रामायण पर कई फिल्में पहले बन चुकी है. हर बार अलग-अलग डायरेक्टर्स इसे अपने हिसाब से बनाने की कोशिश करते हैं. अब रामायण को फिर एक बार बनाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

इस बार 'दंगल' फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी बनाएंगे. पिछले करीब एक साल से रामायण पर फिल्म बनने की बातें चल रही थीं लेकिन इसके बारे में फिल्म के मेकर्स ने कभी खुलकर बात नहीं की थी. अब काफी समय के बाद, फिल्म से जुड़े कलाकार इसपर बातें कर रहे हैं.

रणबीर ने की 'रामायण' पर बात

नितेश तिवारी की रामायण फिल्म के बारे में जबसे लोगों को मालूम पड़ा था, तभी से उनमें एक अलग उत्साह जाग उठा था. फिल्म की स्टार-कास्ट के बारे में जब पता चला तो लोगों ने फिल्म के मेकर्स की कास्टिंग की तारीफ की. लेकिन कई लोग रणबीर कपूर के राम के किरदार को निभाने की वजह से नाराज भी थे. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने फिल्म रामायण पर बात की है. पहली बार उन्होंने इस बात को कंफर्म किया है कि वो 'रामायण' फिल्म में भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं. 

Advertisement

रणबीर ने एक फिल्म फेस्टिवल में कहा, 'मैं अभी रामायण फिल्म में काम कर रहा हूं जो की एक अद्भुत कहानी है. मेरे बचपन के दोस्त हैं नमित मल्होत्रा जो कि इस फिल्म को काफी जुनून से बना रहे हैं. उनके पास काफी अच्छे आर्टिस्ट्स की टीम है, सभी लोग बड़े क्रिएटिव हैं, पूरा क्रू काफी अच्छा है. इस फिल्म को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं.'

रणबीर ने आगे फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी फिल्म दो पार्ट में आएगी और उन्होंने इसका पहला पार्ट शूट कर लिया है. दूसरे पार्ट की शूटिंग जल्द ही शुरू करूंगा. बस उस कहानी का हिस्सा बनने के लिए, मैं भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए बहुत विनम्र हूं. ये मेरा एक सपना है. ये एक फिल्म है जिसमें सबकुछ है. ये आपको भारत की संस्कृति के बारे सिखाती है, परिवार और पति-पत्नी के रिश्तों के महत्व के बारे में भी बताती है.' 

रवि दुबे होंगे 'लक्ष्मण'

इससे पहले भी टीवी एक्टर रवि दुबे ने एक इंटरव्यू में लक्ष्मण का किरदार निभाने की बात को कंफर्म किया था. उन्होंने बताया, 'मेरे मेकर्स की परमिशन के साथ कह सकता हूं. नमित सर और नितेश सर के पास ये प्लान होगा कि वो इसके बारे में कैसे रिवील करना चाहते हैं. मैं अगर लोगों के सामने कुछ भी बोलता फिरूंगा तो मैं करप्ट हो जाऊंगा. मेरे लिए ये कहना सही नहीं होगा कि 'नो कमेंट', क्योंकि वो कमेंट करने जैसा ही होगा. इसलिए मैंने उनसे ये इजाजत ली और कहा कि अगर कहीं ये सवाल आता है तो मुझे क्या कहना है? जब उन्होंने हां कहा, तब मैं भी हां कह रहा हूं.'

Advertisement

डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म में रणबीर और रवि के अलावा साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी भी 'सीता' के रोल में नजर आएंगी. उनके साथ 'केजीएफ के रॉकी' यानी यश भी फिल्म का हिस्सा होंगे. वो फिल्म में रावण की भूमिका निभाएंगे. फिल्म का पहला पार्ट साल 2026 दिवाली के मौके पर रिलीज होगा, वहीं दूसरे पार्ट को एक साल के बाद यानी साल 2027 दिवाली पर रिलीज किया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement