scorecardresearch
 

जब रंजीत के रेप सीन करने से नाराज हुआ परिवार, निकाला था घर से बाहर

एक इंटरव्यू में रंजीत ने कहा था- मेरा परिवार जो कि बहुत रूढ़िवादी था. जब उन्हें पता चला कि मैंने फिल्म (शर्मीली) में हीरोइन के साथ रेप किया है तो उन्होंने मुझे घर से निकाल दिया था. कुछ समय के लिए मैंने फिल्में साइन नहीं की. मुझे मेरे परिवार को समझाना पड़ा कि मैं केवल अभिनय कर रहा हूं.

Advertisement
X
रंजीत
रंजीत

एक्टर रंजीत 12 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. रंजीत ने पर्दे पर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. उन्होंने फिल्मों में विलेन का रोल अदा किया. रंजीत ने हिंदी फिल्म, टीवी शोज और पंजाबी फिल्मों में काम किया. उन्हें विलेन के रोल के लिए जाना जाने लगा.

Advertisement

फिल्मों में उन्होंने 300 से ज्यादा रेप सीन किए हैं. लेकिन रेप सीन की वजह से एक बार तो उन्हें परिवारवालों ने घर से निकाल दिया था. एक इंटरव्यू में रंजीत ने कहा था- मेरा परिवार जो कि बहुत रूढ़िवादी था. जब उन्हें पता चला कि मैंने फिल्म (शर्मीली) में हीरोइन के साथ रेप किया है तो उन्होंने मुझे घर से निकाल दिया था. कुछ समय के लिए मैंने फिल्में साइन नहीं की. मुझे मेरे परिवार को समझाना पड़ा कि मैं केवल अभिनय कर रहा हूं.


देखें: आजतक LIVE TV  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Lockdown me sab pants dheeli ho gayi hai. Is liye suspender se kaam chala raha hu.

A post shared by Ranjeet (@ranjeetthegoli) on

 
इन फिल्मों में नजर आए रंजीत
बता दें कि रंजीत को फिल्म शर्मीली के विलेन के रोल से पहचान मिली थी. वे 70s और 80s के दौर में लीडिंग विलेन थे. उनकी पॉपुलर फिल्मों में रेश्मा और शेरा, सावन भादो, देशद्रोही, जालिम, कुर्बान, जान की कसम, करण अर्जुन, हलचल, शराबी, तीसरी आंख आदि शामिल हैं. रंजीत पिछली बार हाउसफुल 4 में नजर आए थे. 
 
रंजीत अपने काम को लेकर काफी पैशेनेट रहे हैं. जो कि उनकी एक्टिंग में साफ तौर पर नजर भी आया. उन्होंने अपने किरदार प्रोमिसिंग तरीके से निभाए. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- मेरे लिए काम, काम है. मैं एक्टिंग फील्ड में कैसा भी काम कर सकता हूं.  चाहे फिर वो फिल्म्स हों, टीवी हो या थिएटर. मैं कुछ भी करने को तैयार हूं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement