scorecardresearch
 

रवि दूबे का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, 4 घंटे मेकअप में लगे, बताई प्रोजेक्ट डिटेल  

रवि दूबे अपनी अपकमिंग फिल्म फराडे के किरदार की तैयारी में जोर-शोर से लगे हुए हैं. रवि बताते हैं कि अबतक के उनके करियर का यह सबसे जटिल किरदार है. इस किरदार के लिए उन्हें फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के साथ-साथ मेंटल ट्रांसफॉर्मेशन से भी गुजरना पड़ रहा है.

Advertisement
X
रवि दूबे
रवि दूबे

रवि दूबे टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम रहे हैं. इसके अलावा रवि ने एक्ट्रेस वाइफ शरगुन मेहता संग मिलकर अपने प्रोडक्शन हाउस की भी शुरुआत की है. रवि ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म का एक पोस्टर लुक शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया. दरअसल उस पोस्टर में रवि बेहद ही अनकन्वेंशनल अवतार में नजर आ रहे थे. उसी फिल्म फैराडे का रवि ने दूसरा पोस्टर भी अपने फैंस संग साझा किया है. रवि को यह फिल्म केवल पैन इंडिया नहीं बल्कि इंटरनैशनल लेवल पर ले जाने का प्लान है. 

Advertisement

इस पोस्टर में रवि का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन दिख रहा है. अपने इस नए अवतार और उसकी तैयारी पर हमसे रवि एक्सक्लूसिव बातचीत करते हैं. रवि बताते हैं, फिल्म का पोस्टर तो मैंने अपने जन्मदिन के दिन ही अपलोड किया था. यह बहुत ही अनकन्वेंशनल फिल्म है, मैं और शरगुन मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म का नाम है फैराडे, मैं बहुत ज्यादा इसके कॉन्सेप्ट को रिवील नहीं कर सकता हूं, बस इतना ही कहना चाहूंगा कि यह एक निहायत ही एक्स्पेरिमेंटल फिल्म है. ऐसी कन्वेंशनल एक्स्पेरिमेंटल फिल्में बहुत कम ही बनती हैं. 

फिल्म के टाइटिल पर ज्यादा रिवील न करते हुए रवि समझाते हैं, एक साइंटिस्ट हुआ करते थे. उनका पूरा नाम माइकल फैराडे था. हालांकि मैं यह क्लीयर कर दूं कि उनकी लाइफ से इस फिल्म का कुछ लेना-देना नहीं है. वो बस एक मेटाफर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसकी वजह से हमने यह टाइटिल पर सिलेक्ट किया है. इस फिल्म के बारे में मैं वक्त आने पर इत्मीनान से बात करूंगा. 

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ravie Dubey (@ravidubey2312)

 

फिल्म के लिए अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन पर रवि कहते हैं, यह प्रॉसेस अभी भी चल रहा है. दरअसल फिल्म का आधे से ज्यादा हिस्सा अभी तक शूट नहीं हुआ है. हमें यूके में इसे शूट करना है. चूंकि गर्मियां शुरू हो चुकी हैं, तो हम अब वहीं जाकर इसकी शूटिंग पूरी करेंगे. नवंबर से लेकर जनवरी तक हम ठंड की वजह से वहां शूट नहीं कर पाए थे लेकिन अभी बस वहां के शूटिंग की तैयारी चल रही है. इसी वजह से बॉडी में जो भी बदलाव आ रहे हैं, वो ऑनगोइंग प्रोसेस ही है. आप पोस्टर से समझ पा रही होंगी, कि जो किरदार है, वो अपनी बॉडी को लेकर खास कॉन्सियस है नहीं बल्कि वो आज की रिएलिटी से काफी डिसकनेक्टेड है. मैं तो यही कहूंगा कि इसमें फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से ज्यादा मुझे साइकोलॉजिकल ट्रांसफॉर्मेशन पर ध्यान देना होगा. ट्रांसफॉर्मेशन वैसे कुछ खास नहीं किया है. दअसल मैंने अपनी फिजिकल एक्टिविटी कम कर दिए हैं. मैंने वैसे एक्सरसाइज किए हैं, जिसमें मेरे मसल्स लूज हो जाएं, बॉडी में फैट्स बढ़ने लगे. लेकिन इसका कतई मतलब नहीं है कि मैंने जिम या एक्सरसाइज करना छोड़ा है. बल्कि मैं एक महीने से स्ट्रेटेजिक वर्कआउट कर रहा हूं, जहां मैं लिथार्जी दिख सकूं. यह टास्क वाकई में बहुत ही स्ट्रेसफुल है. जिस तरीके के वर्कआउट का आदी रहा हूं, वो अब नहीं करता हूं.

Advertisement

किरदार के लिए रवि को प्रॉस्थेटिक मेकअप से गुजरना पड़ रहा है. उस पर रवि बताते हैं, सेट पर मेरे काम की टाइमिंग सबसे ज्यादा है. इस किरदार के लिए मुझे प्रोस्थेटिक मेकअप से गुजरना पड़ता है. जो बहुत ही लंबा वक्त ले लेती है. मुझे शूट के लिए तैयार होने में लगभग 4 से साढ़े चार घंटे लग जाते हैं, वहीं इसे निकालने में दो घंटे लगते हैं. अगर 12 घंटे की शिफ्ट होती है, मेरा तकरीबन 19 घंटा इस वजह से ही गुजर जाता है. 

Advertisement
Advertisement