बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल के ICU वार्ड में रखा गया है. एक्टर पर हमले के बाद डॉक्टरों की टीम ने उनकी सर्जरी कर दी है. वह फिलहाल खतरे से बाहर हैं. लेकिन डॉक्टर्स की टीम 24 घंटे उन पर निगरानी रख रही है.
लीलावती अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. नितिन डांगे ने सैफ की सर्जरी की है. उन्होंने बताया कि सैफ को कल सुबह ICU से शिफ्ट कर दिया जाएगा. एक-दो दिन में एक्टर को डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा. ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने एक्टर के शरीर पर आए जख्मों के बारे में विस्तार से चर्चा की है. लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नरीज उत्तमानी ने बताया,'सैफ की हड्डी में 2.5 इंच चाकू का टुकड़ा फंसा था, जिसे सर्जरी के जरिए निकाल दिया गया. पूरे शरीर पर घाव के 6 निशान मिले हैं, जिनमें से 2 जख्म गहरें हैं.'
एक के बाद एक किए 6 वार
दरअसल, बुधवार रात 2 बजे एक्टर सैफ अली खान के घर पर चोर घुस गया. चोर के साथ सैफ के बच्चों की नैनी की बहस हुई. खटका लगने पर सैफ अली खान जागे और अपने परिवार को बचाने के लिए चोर के साथ उनकी हाथापाई हो गई. चोर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया और एक के बाद एक 6 बार वार किए.
ये भी पढ़ें: घर में घुसपैठ, नौकरानी से बहस, चाकू से हमला... सैफ पर हमले को लेकर अब तक क्या खुलासे हुए
बाहर निकाला चाकू का हिस्सा
चाकू के 6 वार में से 2 जख्म काफी गहरे थे. ये दोनों जख्म रीढ़ की हड्डी और गर्दन के पास लगे हैं. बताया जा रहा है कि सैफ की स्पाइन (रीढ़) में लगने के बाद चाकू का 2.5 इंच हिस्सा टूट गया और अंदर ही धंसा रह गया. इस हिस्से को ही सर्जरी करके डॉक्टरों ने बॉडी से बाहर निकाला है.
हमले में नौकरानी भी घायल
सैफ के घर की नौकरानी भी इस हमले में घायल हुई है. हालांकि, उसे मामूली चोट आई है. बताया जा रहा है कि उनके घर में एक डक्ट है, जो बेडरूम के अंदर जाकर खुलती है. शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि चोर इस डक्ट से ही अंदर घुसा होगा. इस घटना में हैरान करने वाली बात यह है कि सैफ पर धारदार चीज से अटैक बच्चों के कमरे में किया गया है.
ये भी पढ़ें: घर में पाइपलाइन से घुसपैठ, नौकरानी से बहस, चाकू से हमला... अब तक क्या खुलासे हुए
घर पर ही था सैफ का परिवार
बताया जा रहा है कि घटना के समय करीना कपूर खान और उनके बच्चे तैमूर और जेह सहित पूरा परिवार घर पर ही था. एक्टर सैफ अली खान ने परिवार की रक्षा के लिए लुटेरे का सामना किया. एक्टर की टीम की तरफ से भी ऑफिशियल स्टेटमेंट भी आय है. जिसके मुताबिक, सैफ के घर पर चोरी की कोशिश हुई थी.