scorecardresearch
 

तो फैमिली मैन की वजह से छोड़नी पड़ी थी 'JK' को शेरशाह की आधी शूटिंग

प्रोजेक्ट्स व डेट्स की कमिटमेंट की वजह से कई बार एक्टर्स की हाथों से दूसरी बड़ी फिल्में चली जाती हैं. पिछले दिनों ही फैमिली मैन के जेके यानी शारिब हाशमी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. फैमिली मैन को दिए डेट्स की वजह से शारिब को फिल्म शेरशाह बीच में ही छोड़नी पड़ गई थी. शारिब ने इसमें दो दिन की शूटिंग भी कर ली थी.

Advertisement
X
शारिब हाशमी
शारिब हाशमी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शारिब ने दो दिन की थी शेरशाह की शूटिंग
  • फैमिली मैन की वजह छोड़नी पड़ी फिल्म

शारिब हाशमी ने पिछले दिनों फिल्म शेरशाह को लेकर इंस्टाग्राम पर एक बेहद ही खूबसूरत पोस्ट किया है. जहां शारिब ने लिखा है कि शूटिंग के बावजूद इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाने का उन्हें मलाल है. 

Advertisement

अपने पोस्ट पर शारिब लिखते हैं, 'शेरशाह टीम को ढेर सारी बधाई. मैं हमेशा शेरशाह का हिस्सा रहूंगा, चाहे स्क्रीन पर नजर आऊं या न आऊं. पालमपुर में दो दिनों की शूटिंग के दौरान मैंने ढेर सारे दोस्त बनाए हैं. फिल्म में सुबेदार रघुनाथ सिंह साहब का किरदार निभा रहा था. दुर्भाग्यवश डेट के इश्यू की वजह से फिल्म को बीच में छोड़ना पड़ा. बहुत ही भारी मन से यह निर्णय लिया था. काश मैं यह किरदार निभा पाता.'

Indian Idol 12 की कड़ी दावेदार है अरुणिता कांजीलाल, जीत चुकी हैं ये शो

कर ली थी दो दिन की शूटिंग

इस पोस्ट को लेकर शारिब ने आजतक से खास बातचीत की है. शारिब बताते हैं, ' शेरशाह के लिए मैंने केवल दो दिन ही शूट किया था. किसी और प्रोजेक्ट के साथ उसका डेट क्लैश हो गया. मैं वाकई में चाहता था कि इस फिल्म का हिस्सा बनूं. दो दिन में ही गहरी दोस्ती हो गई थी. पालमपुर का पैकअप हुआ, तो ऐसे जश्न मनाया था हमनें मानो रैप पार्टी हो. चूंकि मैंने पहले ही फैमिली मैन को कमिट कर दिया था. ऐसे में दोनों यूनिट ने कोशिश भी की, काम बन जाए लेकिन हो नहीं पाया. मैं इस फिल्म से जुड़ने के लिए बहुत तड़प रहा था, पर यह हो नहीं पाया, जिसका हमेशा अफसोस रहेगा.'

Advertisement

धाकड़ की रैपअप पार्टी, व्हाइट ब्रालेट-पेंट में कंगना का ग्लैमरस अंदाज, Photos

 राज अर्जुन ने निभाया मेरा किरदार 

शारिब आगे कहते हैं, 'ऐसे में मुझे किसी एक को ही चुनना था, तो मैंने फैमिली मैन को चुना और शेरशाह छोड़नी पड़ी. मेरा किरदार राज अर्जुन, जो सीक्रेट सुपरस्टार में जायरा के पापा बने थे, उन्होंने प्ले किया है. यह मेरे लिए पहला एक्सपीरियंस था. बहुत ही ऑकवर्ड हो गया था कि क्या करूं. मैं किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस से कोई पंगा नहीं लेना चाहता था. वैसे हमारे बीच कोई क्रिएटिव डिफरेंस नहीं आया. अच्छे टर्म पर हमारी बातचीत खत्म हुई है.'

सीजन थ्री बनकर तैयार हो जाती

फैमिली मैन के सीजन थ्री को लेकर शारिब कहते हैं, 'अगर लॉकडाउन नहीं होता, तो हम सीजन थ्री की शूटिंग पूरी कर लेते. हालांकि चीजें बहुत बदली हैं, तो स्क्रिप्ट पर भी बदलाव किए जा रहे हैं. वैसे स्क्रिप्ट पर ही काम चल रही है. वहां से ग्रीन सिग्नल मिलते ही हम शूटिंग भी शुरू कर देंगे. तीसरे सीजन के स्क्रिप्ट पर बहुत से बदलाव किए जाएंगे.'

Advertisement
Advertisement