scorecardresearch
 

श्रेयस तलपड़े को कम उम्र में कैसे पड़ा था दिल का दौरा? बोले वैक्सीन पर शक है मुझे

दिसंबर 2023 में एक्टर श्रेयस तलपड़े को दिल का दौरा पड़ा था. इस खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया था. उनके परिवार के लिए ये पल काफी कठिन था, लेकिन अब वो स्वस्थ हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने इस मुश्किल समय को याद किया.

Advertisement
X
श्रेयस तलपड़े
श्रेयस तलपड़े

बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े इंडस्ट्री में काफी मेहनती और टैलेंटेड एक्टर में शुमार किए जाते हैं. उनके निभाए हुए किरदार सभी को याद रहते हैं. श्रेयस का फिल्म 'गोलमाल' में 'लक्ष्मण' का किरदार काफी फनी था. वो आज भी कहीं जाते हैं तो लोग उनसे लक्ष्मण की ही तरह बात करने की रिक्वेस्ट करते हैं. 

Advertisement

सभी के चेहरे पर खुशी लाने वाले श्रेयस, अचानक से एक बार लोगों को थोड़े समय के लिए परेशान कर दिए थे. दिसंबर 2023 में उन्हें दिल का दौरा पड़ गया था. इस खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया था कि आखिर कैसे एक अच्छे खासे, हंसते खेलते आदमी को इतनी कम उम्र में भी दिल का दौरा पड़ सकता है. 

श्रेयस को पड़ा था दिल का दौरा, सुनाया पूरा वाकया

श्रेयस और उनके परिवार के लिए ये पल काफी कठिन था, लेकिन अब एक्टर स्वस्थ और फिट हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने इस मुश्किल समय को याद किया और उसपर खुलकर बात की. उन्होंने अपने दिल के दौरे पड़ने के संभावित कारणों को भी सभी के सामने रखा. 

एक्टर ने कहा, 'मुझे जब दिल का दौरा पड़ा, तब डॉक्टर ने कहा कि शायद कोलेस्ट्रॉल एक कारण हो सकता है इसके पीछे. ऐसा नहीं था कि मेरा कोलेस्ट्रॉल बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ था, थोड़ा बहुत बढ़ा हुआ था. फिर उन्होंने कहा कि शायद फैमिली में कभी किसी को हुआ होगा तो इस वजह से, जो सच है. हमारे पास इसका कोई प्रूफ नहीं है और ना ही मुझे ये कहना चाहिए लेकिन जो कोविड की वैकसीन हमने ली है, मुझे उसपर बिलकुल भरोसा नहीं है.'

Advertisement

'क्योंकि वैकसीन के बाद ही मेरे शरीर में काफी बदलाव आए हैं. मैं उन लोगों में से हूं जो अपने शरीर को सुनने की कोशिश करते हैं. जो पहले आप 1 घंटा कसरत करने के बाद थका करते थे, अब सिर्फ 15-20 मिनट में थक रहे हैं तो जाहिर है कुछ तो गलत है. लेकिन अब जो होना होता है, वो होकर ही रहता है. भगवान की कृपा है कि मैं ठीक हूं.'  

'मेरी पत्नी के कारण जिंदा हूं'

श्रेयस ने आगे अपनी पत्नी का भी धन्यवाद किया. उन्होंने बताया कि जब वो ठीक नहीं थे, तब उनकी पत्नी ने उस मुश्किल घड़ी में उनको संभाला. 'मेरी पत्नी के कारण मैं ठीक हूं अब. मालूम नहीं कैसे जब मैं ठीक नहीं था तब उसने उस पल सबकुछ संभाला. पता नहीं कहां से लेकिन कैसे उन्हें उस पल वो सब करने की हिम्मत मिल पाई. वो एकलौता कारण हैं जिनकी वजह से मैं यहां हूं.'

श्रेयस के दिल का दौरा पड़ने की खबर ने पूरी इंडस्ट्री और उनके फैंस को चौंका दिया था. सभी उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे थे. एक्टर की पत्नी उनके मुश्किल समय में उनका सहारा बनीं और आज वो हम सभी के साथ मौजूद हैं. श्रेयस भी आने वाले समय में कई सारी फिल्मों में दिखने वाले हैं. उनके फैंस उन्हें कॉमिक अंदाज में फिल्म 'हाउसफुल 5' में बहुत जल्द देख पाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement