बॉलीवुड एक्टर उत्कर्ष शर्मा, जिन्होंने पॉपुलर फिल्म 'गदर' और 'गदर 2' में जीते का किरदार निभाया था उन्होंने अपनी नई फिल्म 'वनवास' का प्रमोशन पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से शुरू किया है. उन्होंने मंदिर में भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लिया, जो फिल्म के प्रमोशन और सफलता के लिए बेहद शुभ है.
'वनवास', जिसमें उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर हैं इस साल की सबसे बड़ी और मच-अवेटिड फिल्मों में से एक है. उत्कर्ष की मंदिर यात्रा फिल्म की सांस्कृतिक महत्वता को दर्शाती है और यह भी दिखाती है कि वो अपने करियर के नए अध्याय में परंपरा और विश्वास को कितना महत्व दे रहे हैं.
फिल्म 'वनवास' का प्रमोशन किया
फैंस उत्कर्ष शर्मा को नाना पाटेकर के साथ स्क्रीन पर देखने के लिए उत्सुक हैं. दोनों एक्टर्स इस बार एक ऐसी कहानी लेकर आ रहे हैं, जो देशभर के दर्शकों से जुड़ने का मौका देगी.
फिल्म को डायरेक्ट 'गदर' फेम अनिल शर्मा ने किया है. 'गदर 2' की सक्सेस के बाद ये अनिल शर्मा का दूसरा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है. उत्कर्ष ने गदर और गदर 2 दोनों में शानदार काम किया था. सनी देओल, अमीषा पटेल की हिट जोड़ी के साथ उत्कर्ष ने अपने काम की छाप भी छोड़ी. इस बार उनके साथ नाना पाटेकर हैं, देखना होगा कि फिल्म क्या कमाल करती है. फिल्म में उत्कर्ष के साथ एक्ट्रेस सिमरन कौर रंधावा भी शामिल हैं जिन्होंने 'गदर 2' में भी उत्कर्ष के साथ काम किया था. दोनों को फिल्म में एक दूसरे के अपोजिट कास्ट किया गया है.