बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी, उन कलाकारों में से है जिन्होंने अपने दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. एक्टर ने '12वीं फेल' और 'डेथ ऑफ द गुंज' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. अब वो फरहान अखतर की फिल्म 'डॉन 3' में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं. इससे पहले फिल्म में रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी का नाम कंफर्म था.
विक्रांत बनेंगे विलेन
जूम टीवी के अनुसार, 'डॉन 3 में अब रणवीर सिंह का मुकाबला विक्रांत मैसी से होने वाला है. इस फिल्म में विक्रांत विलेन का रोल करेंगे. विक्रांत और रणवीर इससे पहले भी दो फिल्मों 'लुटेरा' और 'दिल धड़कने' दो में साथ काम कर चुके हैं. हालांकि, इन फिल्मों में विक्रांत ने सपोर्टिंग रोल निभाया है, लेकिन 'डॉन 3' में वो लीड रोल में नजर आएंगे. फैंस भी विक्रांत मैसी को विलेन के रोल में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
शाहरुख को रिप्लेस करेंगे रणवीर सिंह
आपको बता दें कि रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी की फिल्म 'डॉन 3' के डायरेक्टर एक्टर फरहान अख्तर है. वहीं फिल्म में हीरोइन का रोल कियारा आडवाणी करने वाली हैं. फरहान अख्तर ने डॉन और डॉन 2 भी बनाई थी. दोनों में शाहरुख खान थे. दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. 'डॉन 3' में रणवीर सिंह शाहरुख खान को रिप्लेस करेंगे. 'डॉन 3' फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी.
विक्रांत मैसी को आखिरी बार फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में देखा गया था. इससे पहले सेक्टर 36 में भी विक्रांत ने दमदार एक्टिंग की थी. इसके अलावा उनकी '12वीं फेल' भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही थी.