scorecardresearch
 

विराट के लिये अनुष्का की प्यारी सी इंस्टा पोस्ट ने सबका दिल जीत लिया

अनुष्का-विराट दोनों काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने के लिये विराट-अनुष्का अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं. फिलहाल अनुष्का ने विराट के लिये एक कॉफी पोस्ट लगाई है. 

Advertisement
X
अनुष्का
अनुष्का
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट के अनुष्का की पोस्ट
  • अनुष्का की कॉफी में विराट
  • कपल के बीच है बेइंतिहा प्यार

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ियों में से एक हैं. अनुष्का-विराट दोनों काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने के लिये विराट-अनुष्का अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं. फिलहाल अनुष्का ने विराट के लिये एक कॉफी पोस्ट लगाई है. 

Advertisement

अनुष्का की इंस्टा स्टोरी में क्या है?
अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक कॉफी की फोटो लगाई है. वाइट कलर के कप में टेस्टी कॉफी पर अनुष्का-विराट की फोटो भी बनी हुई है. अगर आपको ध्यान नहीं है, तो जरा दिमाग के घोड़े दौड़ाइये और अनुष्का के प्रेग्नेंसी टाइम को याद कीजिये. ये वही फोटो है जो अनुष्का ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर करते हुए पोस्ट की थी. फोटो के साथ अनुष्का ने कैप्शन में लिखा है, 'हम बहुत स्वादिष्ट हैं.'

Aryan Khan को फंसाकर रचा करोड़ों की वसूली का चक्रव्यूह? NCB ने किया साजिश को नाकाम

अनुष्का शर्मा

अनुष्का-विराट का अनमोल प्यार 
हाल ही में अनुष्का ने विराट को लेकर अपनी फीलिंग्स बयां की थी. एक इंटरव्यू के दौरान अनुष्का ने कहा था कि 'प्रेग्रेंसी के वक्त जिस तरह से विराट ने उनका साथ दिया, उसके लिये वो विराट की शुक्रगुजार हैं.' अनुष्का ने ये भी कहा था कि 'इस अनुभव ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया था. एक्ट्रेस के लिये शुरुआती दिन थोड़े मुश्किल, लेकिन बहुत कुछ सीखने वाले थे.'

Advertisement

पोस्ट प्रेग्नेंसी कितनी बदल गई अनुष्का शर्मा की बॉडी? 'डरती थी खुद से नफरत ना करने लगूं'

क्यों खास है अनुष्का का पोस्ट?
अनुष्का-विराट के रिश्ते की सबसे अच्छी बात ये है कि दोनों मुश्किल समय में एक-दूसरे के साथ डट कर खड़े रहते हैं. प्यार जताने का कोई मौका भी मिस नहीं करते. इसलिये ये जोड़ी आज के युवाओं को काफी प्रेरित करती रहती है. वैसे एक बात बताओ आपको अनुष्का-विराट की जोड़ी कैसी लगती है?

 

Advertisement
Advertisement