scorecardresearch
 

राज कुंद्रा नहीं शिल्पा शेट्टी के एप के लिए सेलिना जेटली को किया गया अप्रोच

सेलिना जेटली के स्पोक्सपर्सन ने कहा- सेलिना को शिल्पा शेट्टी की JL Streams के लिए अप्रोच किया गया था, जो कि प्रोफेशनल्स के लिए एक डिसेंट इंफ्लूएंसर एप है. सेलिना को हॉटशॉट के लिए अप्रोच नहीं किया गया. उन्हें तो इसके बारे में पता भी नहीं है.

Advertisement
X
सेलिना जेटली
सेलिना जेटली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राज कुंद्रा पर लगे गंभीर आरोप
  • 14 दिन की न्यायिक हिरासत में राज
  • शिल्पा के एप के लिए सेलिना को किया था अप्रोच

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. उन पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के आरोप हैं. इसी के चलते वो विवादों में हैं. इसमें कई नए खुलासे हो चुके हैं. पिछले हफ्ते अफवाहें थी कि एक्ट्रेस सेलिना जेटली को राज कुंद्रा की एप के प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया गया था. अब एक्ट्रेस सेलिना के प्रवक्ता ने इन सब खबरों को गलत बताया है.

Advertisement

शिल्पा के एप के लिए सेलिना को किया था अप्रोच
सेलिना जेटली के स्पोक्सपर्सन ने कहा- 'सेलिना को शिल्पा शेट्टी की JL Streams के लिए अप्रोच किया गया था, जो कि प्रोफेशनल्स के लिए एक डिसेंट इंफ्लूएंसर एप है. सेलिना को हॉटशॉट के लिए अप्रोच नहीं किया गया. उन्हें तो इसके बारे में पता भी नहीं है.'

'शिल्पा सेलिना की एक अच्छी दोस्त है. दोनों अच्छा रिलेशन शेयर करती हैं, इसलिए सेलिना को ज्वॉइन करने के लिए इंवाइट किया गया था. जब ये एप लॉन्च हुआ तो उस वक्त सेलिना दूसरी कमिटमेंट्स में बिजी थी, इसलिए ज्वॉइन नहीं कर पाईं. सिर्फ सेलिना ही नहीं और भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को इस एप के लिए अप्रोच किया गया था.'

विवादों में आना पड़ा भारी, रियलिटी शोज से आनन-फानन दूर हुए ये सेलेब्स

Advertisement

भारती सिंह ने किया दीपिका पादुकोण को कॉपी, वायरल हुआ लुक

 
बता दें कि 19 जुलाई को पुलिस ने राज को अरेस्ट किया था. पुलिस ने पहले राज से 2 घंटे पूछताछ की और फिर उन्हें अरेस्ट कर लिया. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 27 जुलाई तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. अब मंगलवार को पुलिस ने राज किला कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने राज को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. 

 
 

Advertisement
Advertisement