बॉलीवुड एक्ट्रेस, एवलिन शर्मा मां बन गई हैं. एवलिन ने बेटी को जन्म दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर न्यूबॉर्न बेबी के साथ अपनी फोटो शेयर की है. इस फोटो के जरिए एवलिन की बेटी की पहली झलक सामने आई है.
मां बनीं एवलिन शर्मा, दिया बेटी को जन्म
एवलिन ने फोटो शेयर कर लिखा- मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण रोल...Ava Rania Bhindi की मां. अपनी पोस्ट में एवलिन ने बेटी के नाम का खुलासा किया है. खास बात ये है कि पैदा होते ही एवलिन की बेटी का इंस्टा डेब्यू भी हो गया है. एवलिन ने बेटी के नाम का इंस्टा पेज बनाया है. पहले पोस्ट में बेटी की बैक लुक में तस्वीर शेयर की गई है. ये अकाउंट एवलिन मैनेज करती हैं. एवलिन की बेटी के इंस्टा पर 177 फॉलोअर्स भी हो गए हैं. मां बनीं एवलिन को फैंस और सेलेब्स बधाई दे रहे हैं.
Dhamaka Review: कार्तिक आर्यन की एक्टिंग का 'धमाका', लेकिन फिल्म कर गई चूक
सोनल चौहान, एली अवराम, नील नितिन मुकेश, क्लॉडिया समेत अन्य सेलेब्स ने एवलिन को मां बनने पर बधाई दी है. वायरल फोटो में एवलिन ने अपनी बेटी को गोद में स्वैडल किया हुआ है. इस फोटो में बच्चे के साथ मां की बॉन्डिंग आपका दिल छू लेगी. एवलिन को पहले से पता था कि उनकी बेटी होगी. एवलिन ने डिलीवरी से पहले ही बच्चे के जेंडर का खुलासा कर दिया था. मां बनने के बाद एवलिन और उनके पति की खुशी का ठिकाना नहीं है.
अमिताभ बच्चन की नातिन Navya Nanda को डेट कर रहे Siddhant Chaturvedi! सीरियस रिलेशन में होने की चर्चा
एवलिन ने ऑस्ट्रेलियन सर्जन डॉक्टर Tushaan Bhindi से शादी की है. इस साल मई में उनकी शादी हुई थी. 7 जून को कपल ने शादी की फोटो रिवील की थी. दोनों की मुलाकात कराने में एक्ट्रेस एली अवराम का खास योगदान है. एवलिन को अपने पति से पहली नजर में प्यार हुआ था. एवलिन ने इस साल जुलाई में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. एवलिन प्रेग्नेंसी फेज के बाद अब मदरहुड एंजॉय कर रही हैं.