scorecardresearch
 

जूही चावला की फिल्में नहीं देखते उनके बच्चे, एक्ट्रेस ने बताई दिलचस्प वजह

इंडस्ट्री में बाहर से आकर जूही ने नाम कमाया और अपने यूनिक अंदाज से दर्शकों का दिल जीता. एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की है. इस शादी से उन्हें एक लड़का और एक लड़की है.

Advertisement
X
जूही चावला
जूही चावला

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेसज में से एक मानी जाती हैं. 90 के दशक में माधुरी दीक्षित को टक्कर देने वाली जूही भले ही अब फिल्मों में कम नजर आती हैं मगर उनकी फैन फॉलोइंग आज भी तगड़ी है. इंडस्ट्री में बाहर से आकर उन्होंने नाम कमाया और अपने यूनिक अंदाज से दर्शकों का दिल जीता. एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की है. इस शादी से उन्हें एक बेटा और एक बेटी हैं.

Advertisement

ऐसा देखा गया है कि जूही चावला और उनकी फैमिली लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती है. हालिया इंटरव्यू में जूही चावला ने पिंकविला से बातचीत के दौरान अपने दोनों बच्चों जाह्नवी मेहता और अर्जुन मेहता के बारे में बातें कीं. जूही से पूछा गया कि आप अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखती हैं इसकी क्या वजह है. जवाब में जूही चावला ने कहा कि- मैंने कभी ऐसा कुछ डिसाइड नहीं किया. ना ही उन्हें सोशल मीडिया का हिस्सा बनने से रोका है. उनके पास इंटरनेट एक्सेस है.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

देखें: आजतक LIVE TV

जूही के साथ बाहर जाना नहीं पसंद करते बच्चे

मगर वो अगर खुद नहीं चाहते सोशल मीडिया का हिस्सा बनना तो मैं भला उन्हें कैसे फोर्स कर सकती हूं. यहां तक कि वे कभी मेरे साथ अगर बाहर निकलते हैं तो वे डिस्टर्ब हो जाते हैं. जब लोग मुझे रुकने को कहते हैं, मेरे साथ बातें करना चाहते हैं और मेरे साथ फोटोग्रॉफ्स लेना चाहते हैं तो जाह्नवी और अर्जुन काफी असहज महसूस करते हैं और मेरे साथ बाहर निकलना ज्यादा पसंद नहीं करते हैं. यहां तक कि वे मेरी फिल्में भी नहीं देखते हैं. मेरा बेटा कहता है कि मैं आपकी फिल्में इसलिए नहीं देखता क्योंकि आपको किसी और के साथ स्क्रीन पर देखना अजीब लगता है.

Live TV

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement