बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज की वजह से काफी मशहूर हैं और इतहास इस बात का गवाह है कि एक्ट्रेस अपने पर आ जाएं तो किसी को भी नहीं बख्शतीं. मगर इस बार कंगना का पाला सीधे महाराष्ट्र सरकार से पड़ा है. कंगना और शिवसेना के नेता संजय राउत के बीच छिड़ी जंग ने अब विकराल रूप ले लिया है और बात काफी आगे बढ़ गई है. मामले को पॉलिटिकल एंगल मिल गया है. कई सारे लोग कंगना के सपोर्ट में आ रहे हैं और मान रहे हैं कि बीएमसी ने उनके ऑफिस में तोड़फोड़ कर के गलत किया है. करणी सेना भी कंगना के समर्थन में नजर आ रही है.
कंगना और शिवसेना में जारी मतभेद के बीच कंगना को करणी सेना का पूरा समर्थन मिल रहा है. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी अभिनेत्री कंगना रनौत से उनके मुंबई वाले घर में मिले. उन्होंने कहा ,"कंगना आपको डरने की जरूरत नहीं. ना शिव सेना से ना अंडरवर्ल्ड से ना कहीं के किसी गुंडों से ... हम हमेशा आपके साथ रहेंगे आप पूरे भारत में जहां भी जाओगे राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना आपके साथ रहेगी ." बता दें कि कंगना को केंद्र सरकार की तरफ से भी वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना महाराष्ट्र के राज्यपाल से भी मुलाकात करने वाली हैं.
महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलेंगी कंगना
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से रविवार को मुलाकात करेंगी. यह मुलाकात रविवार शाम 4.30 बजे होनी है. ऐसा माना जा रहा है कि इस मुलाकात में कंगना रनौत राज्यपाल के सामने बीएमसी द्वारा उनके दफ्तर को तोड़े जाने और सुरक्षा के संबंध में अपनी बात रख सकती हैं.
बता दें कि ऑफिस में हुई तोड़फोड़ के बाद से ही कंगना रनौत काफी गुस्से में हैं और उद्धव सरकार पर लगातार हमला कर रही हैं. उन्होंने ट्विटर के जरिए शिवसेना पर निशाना साधते हुए कह दिया है कि आज मेरा ऑफिस टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा. अब देखने वाली बात होगी कि ये मामला शांत होता है या कितना आगे तक जाता है.