बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रणधीर कपूर आज भी अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी और गुड लुक्स से फैंस को इंप्रेस करते हैं. रणधीर कपूर आज 15 फरवरी को अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. रणधीर कपूर के बर्थडे पर उनकी लाडली बेटी करीना कपूर खान ने अपने पापा की थ्रोबैक फोटो शेयर करके उन्हें खास अंदाज में विश किया है.
करीना की पिता के लिए खास विश
फैंस की फेवरेट करीना ने अपने पापा की जवानी के दिनों की एक ब्लैक एंड व्हाइट थ्रोबैक फोटो शेयर की है. फोटो इतनी खास है तो करीना का कैप्शन भी खास होना बनता है. करीना ने फोटो के साथ अपने पापा को बर्थडे विश करते हुए लिखा- दुनिया के सबसे बेस्ट आदमी को हैप्पी बर्थडे...पापा...♥️#My father#My Sweet Father♥️. सामू, कियू, टिम-टिम और जेह बाबा के बेस्ट नाना.
2022 में बच्चे की प्लानिंग कर रही थीं Rakhi Sawant, बोलीं- रितेश के पैर पकड़कर रोई कि मुझे ना छोड़ो
फैंस-सेलेब्स भी रणधीर कपूर को दे रहे बर्थडे की बधाई
करीना की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स के कमेंट्स की बौछार आ गई है. हर कोई लेजेंडरी एक्टर को बर्थडे विश कर रहा है. करीना की फ्रेंड अमृता अरोड़ा ने लिखा- हैप्पी बर्थडे अंकल. इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है. कई सारे फैंस भी रणधीर कपूर को स्वीट मैसेजेस के साथ बर्थडे विश कर रहे हैं.
करीना- करिश्मा से खास बॉन्ड शेयर करते हैं रणधीर कपूर
रणधीर कपूर का जन्म 15 फरवरी 1947 को मुंबई में हुआ था. रणधीर कपूर बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर के बड़े बेटे हैं. रणधीर कपूर अपनी दोनों बेटियों करिश्मा और करीना कपूर के काफी क्लोज हैं. वे अक्सर ही अपने परिवार संग फैमिली टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं.
रणधीर कपूर ने कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के दिलों को जीता है. रणधीर कपूर को पिछली बार साल 2014 में सुपर नानी मूवी में देखा गया था. इस मूवी में एक्ट्रेस रेखा भी थीं. इसके पहले साल 2010 में वे हाउसफुल 2 में भी नजर आए थे.
इस खास मौके पर हम भी रणधीर कपूर को उनके बर्थडे पर ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं.