बिग बॉस 2020 के कंटेस्टेंट्स की कास्टिंग अब अपने आखिरी दौर में पहुंच चुकी है. एक्ट्रेस कविता कौशिक बिग बॉस सीजन 14 का हिस्सा बनने जा रही हैं. सीरियल्स, हिंदी फिल्में, सोशल मीडिया और पंजाबी फिल्मो में सक्रिय रूप से काम करने वाली कविता बिग बॉस के चौदहवे सीज़न का एक बड़ा नाम है. कविता सलमान खान के भी काफी करीब है. कविता ने कई सीज़न्स के बाद इस सीजन में काम करने पर हामी भरी है. सूत्रों की माने तो अपना कॉन्ट्रैक्ट साइन करके कविता अपने मेडिकल टेस्ट्स देकर क्वारंटाइन होगीं और अक्टूबर से मुंबई फिल्म सिटी में इस रियैलिटी शो की शूटिंग शुरू करेंगी.
कविता कौशिक टीवी की दुनिया और पंजाबी फिल्मो का जाना पहचाना नाम है. कविता को लोग उनके सीरियल FIR के किरदार चंद्रमुखी चौटाला के रूप में जानते हैं. गाजियाबाद की रहने वाली कविता पिछले 15 साल से इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं. 2001 में वे मुंबई आईं और सीरियल कुटुंब से शुरुआत की. उसके बाद कहानी घर घर की, कुमकुम और पिया का घर जैसे सीरियल्स में उन्होंने काम किया.
लेकिन उन्हें पहचान साल 2006 में आए सीरियल एफआईआर के साथ मिली. कविता झलक दिखला जा और नच बलिये जैसे रियलिटी शोज भी कर चुकी हैं .इसके अलावा कई हिंदी फिल्मो जैसे एक हसीना थी और ज़ंजीर में भी काम किया है. हाल ही में वे पंजाबी फिल्मो में भी काम कर चुकी हैं.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं कविता कौशिक
गौरतलब है कि कविता अपने पति रोनित बिस्वास के साथ योग के वीडियो पोस्ट करती हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे रियल लाइफ में काफी बोल्ड और बेबाक हैं और इसीलिए कई साल से उन्हें बिग बॉस के ऑफर आ रहे हैं. कविता के साथ टीवी की दुनिया से निशांत मलकानी, जिया मानेक, नैना सिंह, जैस्मिन भसीन, रिब्बू मेहरा और पवित्रा पुनिया हैं. पंजाबी फिल्मो से सारा गुरपाल हैं और साउथ की फिल्मो की दुनिया से निकी तम्बोली हैं. इसके अलावा सिंगर जान कुमार सानू और कुछ सोशल मीडिया और यू टूयब की दुनिया के कलाकार हैं. वैसे अभी 3-4 और कलाकार भी अपना कॉन्टैक्ट साइन करेंगे. इसके बाद शूटिंग से पहले के सारे नियमों का पालन करते हुए शो की शूटिंग शुरू करेंगे.