बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेस में शुमार मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने उनके और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के झगड़े को लेकर बड़ा खुलासा किया है. मर्डर गर्ल ने 'The Love Laugh Live Show' के दौरान इमरान को लेकर खुल कर बात की. इंटरव्यू के दौरान मल्लिका ने उनकी और इमरान की लड़ाई को काफी 'मजेदार' बताया है. इस शो की होस्ट मंदिरा बेदी हैं. शो में बातचीत के दौरान मंदिरा बेदी ने मलिल्का और उनके को-स्टार्स के झगड़े को लेकर कुछ सवाल पूछे. वहीं मल्लिका भी बिना झिझक बिंदास होकर मंदिरा के सवालों का सामना करती नजर आईं.
इमरान के झगड़े को बताया बचकाना
शो के दौरान मल्लिका ने उनके और इमरान के झगड़े को काफी बचकाना बताया है. पुराने दिनों को याद करते हुए मल्लिका कहती हैं 'मर्डर की शूटिंग के दौरान या उसके बाद से उनकी और इमरान हाशमी की बात नहीं हुई.' मंदिरा के सवालों का जवाब देते हुए मल्लिका ने बताया 'फिल्म प्रमोशन के दौरान उनके और इमरान के बीच कुछ गलतफहमियां पैदा हो गईं थीं. जो कि बिल्कुल भी जरूरी नहीं थी. मल्लिका कहती हैं कि .ये मेरी ओर से भी बचकाना था. मैं भी कम नहीं हूं.'
प्रेग्नेंसी में हुई अनुष्का शर्मा को परेशानी, विराट कोहली ने संभाला, एक्ट्रेस ने पहली बार बताया
इमरान से झगड़े का है अफसोस
इस इंटरव्यू में मल्लिका ने ये भी बताया कि 'अब वो जब उनकी और इमरान की लड़ाई के बारे में सोचती हैं, तो उन्हें काफी हंसी आती है. वो और इमरान अब एक-दूसरे के संपर्क में नहीं हैं, जिसका मल्लिका को दुख भी है. मल्लिका कहती हैं कि इमरान एक अच्छे और मिलनसार को-स्टार हैं.'
Sooryavanshi box office collection Day 7: 200 करोड़ के करीब सूर्यवंशी, रिकॉर्ड कमाई का सिलसिला जारी
आपको बता दें कि 'मर्डर' फिल्म से पहचान वाली मल्लिका अकसर ही अपनी बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. मंदिरा को दिये इंटरव्यू में मल्लिका ने इंडस्ट्री को लेकर कुछ काले सच भी बयां किये थे.