एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने सोशल मीडिया पर फैमिली के साथ फोटो शेयर की है. इस फोटो में अपनी फैमिली के साथ पोज देती दिख रही हैं. उनके दोनों बच्चे वीर और तारा और पेरेंट्स तस्वीर में नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए मंदिरा ने लिखा- केवल प्यार. अपने परिवार के प्रति आभारी हूं. आपके प्यार, सपोर्ट, दया के लिए आभार-प्यार. शुक्रिया. कई स्टार्स ने उनकी इस पोस्ट पर कमेंट किया है. 30 जून को हुआ मंदिरा के पति का निधन
करण जौहर ने किया डेटिंग का खुलासा, बता
बता दें कि मंदिरा एक मुश्किल फेज से गुजर रही हैं. कुछ समय पहले ही 30 जून को उन्होंने अपने पति को खोया है. मंदिरा के पति राज कौशल का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था. पति के मौत के बाद मंदिरा टूट गई थीं. अब खुद को मजबूती से खड़ा करने की कोशिश कर रही हैं. सोशल मीडिया पर भी उन्होंने पति के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं.
बीते दिनों उन्होंने पति के साथ कुछ फोटोज पोस्ट की थीं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- एक दूसरे को जानते हुए 25 साल. शादी को 23 साल. मंदिरा अपने पति को राजी कहकर बुलाती थी. इंस्टाग्राम पर भी उन्होंने कई पोस्ट में राजी कहकर ही बुलाया है. बता दें कि मंदिरा ने पति राज के निधन के बाद से अपनी इंस्टा प्रोफाइल से फोटो हटाकर उसे ब्लैक आउट कर दिया है.
मंदिरा की बात करें तो वो फिटनेस फ्रीक हैं. वहीं फिल्मों में मंदिरा प्रभास की मूवी साहो में अहम किरदार निभाती नजर आई थीं. इसके अलावा फिल्म द ताशकंद फाइल्स में भी उन्होंने अहम किरदार निभाया था.