scorecardresearch
 

Afghanistan में फंसे एक्ट्रेस नुपुर के रिलेटिव, बोलीं- उन्होंने दाढ़ी बढ़ा ली है, आवाज सहमी हुई है

अफगानिस्तान की हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. ऐसे में बहुत से इंडियंस वहां फंसे हुए हैं. टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार के ब्रदर इन लॉ कौशल अग्रवाल भी पिछले एक महीने से अफगानिस्तान में हैं. नुपुर और उनकी बहन पिछले दो दिनों से संपर्क करने की कोशिश में हैं, लेकिन बात नहीं हो पा रही है.

Advertisement
X
Nupur Alankar & Kaushal Agarwal
Nupur Alankar & Kaushal Agarwal
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नुपुर अलंकार के ब्रदर इन लॉ फंसे अफगानिस्तान
  • वापसी के लिए कर रहे हैं संपर्क लेकिन नहीं बन रही बात

एक्ट्रेस नुपुर अलंकार की बहन के पति कौशल अग्रवाल अफगानिस्तान के कंधार इलाके में फंसे हुए हैं. नुपुर और उनकी बहन से कौशल पिछले दो दिनों से संपर्क में नहीं हैं. आखिरी बात सोमवार की शाम को हुई थी. 

Advertisement

आजतक से बातचीत के दौरान नुपुर अलंकार ने बताया, मैं और मेरी बहन पिछले दो दिनों से परेशान हैं. अफगानिस्तान की हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है. कौशल की चिंता सता रही है. वे 15 अगस्त को फ्लाइट लेकर इंडिया वापस आने वाले थे, लेकिन उसी वक्त हालात ऐसे हुए कि उनका आना नहीं हो पाया. वे वहां फंसे हुए हैं. बता दें, कौशल पेशे से बिजनेसमैन हैं और वे पिछले महीने ही ड्राईफ्रूट की बिजनेस के सिलसिले में काबुल गए थे. 

 The Kapil Sharma Show में नजर आएंगे धर्मेंद्र-शत्रुघ्न, मस्ती के साथ होगा डांस परफॉर्मेंस

छत पर फायरिंग की आती हैं आवाजें

नुपुर ने आगे कहा, कौशल ने बताया वे जहां रह रहे हैं, वहां बिजली और पानी की सुविधा नहीं है. कई बार बिजली और पानी कनेक्शन कट जाते हैं. ऐसे में वे कार की बैटरी से अपना फोन चार्ज कर काम चला रहे हैं. कौशल ने यहां तक बताया, छत पर से फायरिंग की आवाजें सुनाई पड़ती हैं. 

Advertisement

कोई मदद नहीं कर रहा है

बकौल नुपुर कौशल ने वहां की इंडियन एंबेसी को कई मेल्स किए हैं, यहां तक की लगातार कॉल्स भी कर रहे हैं लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिल पा रहा है. वहीं नुपुर और उनकी बहन ने यहां की सरकार से मदद मांगी हैं और कहा है कि वे कौशल से संपर्क कर उन्हें भी इंडिया वापस लेकर आए. हमारी कोई मदद नहीं कर रहा है, समझ नहीं आ रहा है कि यह बात कैसे ऊपर तक पहुंचे. 

फैशन डिजाइनर संग रिलेशन में विद्युत जामवाल! करिश्मा कपूर से है कनेक्शन

फोन पर अजीब तरीके से आ रहे हैं पेश

नुपुर परिवार का हाल बयां करते हुए कहती हैं, यहां मेरी बहन का रो रोकर बुरा हाल है. उनके दो जुड़वां बच्चे भी हैं. कौशल ही परिवार का एकमात्र सहारा हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया, पिछले कुछ दिनों से कौशल फोन पर कुछ अजीब तरीके से पेश आ रहे थे. उन्होंने अचानक से दाढ़ी बढ़ा ली है, कौशल का कहना था कि यहां लोगों को बिना दाढ़ी के रहने की इजाजत नहीं हैं. इसके अलावा वे लाल रंग की ब्रेड खा रहे हैं. पहले जहां वे खुशी से बातचीत करते थे, वहीं अब उनकी आवाज सहमी सी होती है. एक महीने में इतना बदलाव देखकर हमारा डर और बढ़ गया है. बस यही दुआ है कि जल्दी वे इंडिया वापस लौट जाएं. 

Advertisement
Advertisement