टीएमसी की सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां किसी भी वक्त मां बन सकती हैं. नुसरत जहां को 25 अगस्त की रात कोलकाता के Neotia अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज नुसरत जहां अपना पहला बच्चा डिलीवर करेंगी. बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता नुसरत जहां को अस्पताल लेकर आए थे. यश और नुसरत के अफेयर की खबरें हैं.
नुसरत जहां ने शेयर की डिलीवरी से पहले फोटो
डिलीवरी से पहले नुसरत जहां ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर किया है. नुसरत ने अपनी फोटो साझा की है. कैप्शन में लिखा- Faith Over Fear ❤️ #positivity #morningvibes. नुसरत जहां के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो नजर आ रहा है. नुसरत जहां की ये नो मेकअप फोटो फैंस के बीच छाई हुई है.
फ्रैक्चर के बाद अभिषेक बच्चन के हाथ की हुई सर्जरी, बोले- मर्द को थोड़ा दर्द होता है
इससे पहले 25 अगस्त को नुसरत जहां कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में स्थित अस्पताल में चेकअप कराने के लिए गई थीं. अब नुसरत को एडिमट कर लिया गया है. वे किसी भी वक्त मां बन सकती हैं. नुसरत जहां की डिलीवरी डेट अगस्त के आखिर और सितंबर की शुरुआत में बताई गई है. फैंस नुसरत जहां की तरफ से गुडन्यूज सुनने का इंतजार कर रहे हैं.
Taliban terror: तालिबान की दहशत, मशहूर सिंगर हबीबुल्लाह शाबाब गाना छोड़कर बेचने लगा सब्जियां
विवादों में रही नुसरत जहां की शादी
नुसरत जहां पिछले दिनों अपनी शादी को लेकर विवादों में रही थीं. नुसरत जहां ने बिजनेसमैन निखिल जैन से 2019 में टर्की के बोडरम में शादी की थी. दोनों की ये डेस्टिनेशन वेडिंग थी. मगर कुछ महीनों बाद ही उनके रिश्ते में खटास आने लगी और वे दोनों अलग अलग रहने लगे. नुसरत जहां ने निखिल संग अपनी शादी को अमान्य बताया है. इसे लेकर नुसरत को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था. नुसरत पर शादी जैसे पवित्रव गठबंधन का मजाक उड़ाने का आरोप लगा था.