इस साल पॉलिटिशियन और बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस नुसरत जहां कई कारणों से चर्चा में रहीं. अगस्त महीने में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसे देखने के लिये फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फैंस की बेताबी को समझते हुए आखिरकार साल खत्म होने से पहले नुसरत जहां ने अपने बेटे ईशान की झलक दिखाई ही दी. नुसरत जहां ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने छोटे से बच्चे की तस्वीर शेयर की है. क्रिसमस से पहले नुसरत का ये वीडियो उनके फैंस के लिये एक छोटी ट्रीट है.
नुसरत जहां ने शेयर की बेबी की फोटो
कुछ महीनों पहले नुसरत जहां को कलकत्ता के एक इवेंट में देखा गया था. इस दौरान मीडिया ने पूछा था कि फैंस उनके बेटे को कब देख सकेंगे. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि 'आपको ये सवाल बच्चे के पिता से पूछना चाहिये.' नुसरत जहां ने ये भी बताया कि बच्चे के पिता नहीं चाहते कि कोई भी उसे इस वक्त देखे.
लंबे इंतजार के बाद नुसरत जहां ने आखिरकार सबकी ख्वाहिश पूरी कर दी. नुसरत ने इंस्टाग्राम पर एक Compilation वीडियो शेयर किया है. वीडियो में नुसरत अलग-अलग लुक में नजर आ रही हैं. इसके साथ उसमें से एक फोटो उनके बच्चे की भी है. वीडियो में नुसरत के बेटे ईशान का हाथ दिखाई दे रहा है. वीडियो में कैद हर एक तस्वीर नुसरत की जिंदगी की किस्से-कहानियां बयां कर रही है.
Kaun Banega Crorepati 13: हरभजन सिंह संग अमिताभ बच्चन ने किया भांगड़ा, केबीसी के सेट पर लगी रौनक
निखिल जैन से हुई थी शादी
2019 में नुसरत जहां ने बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की थी. पर ये शादी ज्यादा वक्त तक नहीं चली और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. अब नुसरत जहां बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता के साथ रिलेशनशिप में हैं. बेटे के जन्म के बाद लोगों ने बच्चे के पिता को लेकर भी कई सवाल उठाये थे. थोड़े वक्त बाद ही नुसरत के बेटे का बर्थ सर्टीफिकेट भी वायरल हुआ था, जिसमें पिता का नाम देबाशीष दासगुप्ता लिखा हुआ था. बता दें कि यश का रियल नेम देबाशीष है.
आपने नुसरत के बेटे की फोटो देखी है या नहीं?