बॉलीवुड की लेजेंडरी एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने इंडस्ट्री के बड़े-बड़े एक्टर्स जैसे राजेश खन्ना, शम्मी कपूर, धर्मेंद्र और भी कई सुपरस्टार के साथ फिल्में की हैं. उनका काम काफी बेहतरीन था. उनकी अदाकारी और एक्टिंग के दीवाने लाखों लोग हुआ आज भी हैं.
शर्मिला टैगोर के जमाने में इंडस्ट्री में सुविधाएं ज्यादा नहीं हुआ करती थीं. उनके समय में एक्टर्स आज के जमाने के जैसे शूट के वक्त बड़ी वैनिटी वैन में नहीं रहा करते थे. उस समय एक्टर्स को अपने कपड़े बदलने के लिए अपनी गाड़ियों में जाना पड़ता था. अब शर्मिला टैगोर ने आज के समय में वैनिटी वैन के बढ़ते चलन और इससे होने वाले असर पर खुलकर बात की है.
'एक्टर्स सेट पर खाना और मसाज वाले को लेकर चलते हैं'
हाल ही में शर्मिला टैगोर ने इंटरव्यू में एक्टर्स की बढ़ती फीस और वैनिटी वैन के चलन पर बात की है. उन्होंने कहा है कि आज के समय में एक्टर्स ज्यादा फीस और बड़ी वैनिटी वैन लेने के चक्कर में अपने आर्ट और एक्टिंग पर ध्यान नहीं दे पाते. 'मुझे काफी चिंता है कि कैसे आज के समय में एक्टर्स ना सिर्फ काम करने के लिए ज्यादा फीस ले रहे हैं. बल्कि कुछ तो अपने साथ खाना बनाने वाला, एक मसाज करने वाली और एक पूरी टीम भी लेकर चलती है. मैं एक एड फिल्म कर रही थी और वहां जिसने मेरा मेकअप किया था वो मुझे बता रहा था कि आज के समय में एक्टर्स के बीच में एक कॉम्पिटिशन चलता है कि किसकी वैनिटी वैन बड़ी है और किसकी छोटी.'
'वैनिटी वैन सिर्फ अपनी प्राइवेसी के लिए'
शर्मिला टैगोर ने आगे वैनिटी वैन के इस्तेमाल के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि पहले वैनिटी वैन एक्टर्स की प्राइवेसी के लिए हुआ करती थी. लेकिन आज वो एक कॉम्पिटिशन का हिस्सा बन चुका है जिसके कारण एक्टर्स अपनी रियलिटी भूल गए हैं. शर्मिला टैगोर ने कहा, 'वैनिटी वैन का इस्तेमाल सिर्फ एक्टर्स की प्राइवेसी के लिए किया जाता था जहां वो लोग आराम से अपने कपड़ों को बदल सकें.'
'अब आपके पास मीटिंग रूम है, रेस्टिंग रूम है और भी ना जाने कितने. ये सब एक्टर्स को हकीकत से पीछे धकेल रहे हैं जो कि है उनकी एक्टिंग. मैं मानती हूं कि पैसा जरूरी है लेकिन अगर आप सच्चाई से पीछे हटते रहेंगे, तो आप कैसे ये पता कर पाएंगे कि ऑडियंस के लिए क्या काम कर रहा है और क्या नहीं.'
शर्मिला टैगोर ने अपने जमाने में जितनी भी फिल्मों में काम किया है, वो सब एक से बढ़कर एक हिट साबित हुई हैं. उनकी कलाकारी लाजवाब थी, जिसकी बदौलत आज भी लोग उनके काम की इतनी इज्जत करते हैं. उन्होंने कई सालों तक काम करने के बाद, एक्टिंग से ब्रेक लिया था. वो बीच-बीच में कुछ फिल्में भी किया करती थीं. हाल ही में उन्हें एक्टर मनोज बाजपेयी के साथ फिल्म 'गुलमोहर' में देखा गया था. फिल्म को लोगों ने बेहद पसंद किया था और इसे नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. फिल्म OTT पर रिलीज हुई थी.