scorecardresearch
 

महीनों बाद Shehnaaz Gill के चेहरे पर दिखी खुशी, दोस्त की सगाई में Zingaat गाने पर जमकर किया डांस

कुछ वक्त पहले ही शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर 'लुसिफर' सीरीज का पोस्टर शेयर किया था. पोस्टर में वो हॉलीवुड एक्टर टॉम एलिस के साथ खड़ी दिखाई दे रहीं थीं. इसके बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिये थे कि शायद वो इस सीरीज से ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं.

Advertisement
X
शहनाज गिल, जॉर्जिया एंड्रियानी
शहनाज गिल, जॉर्जिया एंड्रियानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दोस्त की सगाई में शहनाज गिल
  • महीनों बाद चेहरे पर दिखी खुशी
  • शिमरी ब्लैक कॉकटेल गाउन में लूटा दिल

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से टूट चुकीं शहनाज गिल की जिंदगी धीरे-धीरे ट्रैक पर आने लगी है. कुछ समय पहले ही उन्होंने काम पर वापसी की. वहीं अब उन्हें एक दोस्त की सगाई में स्पॉट में किया गया. काफी वक्त बाद शहनाज को दोस्तों के साथ हंसते-मुस्कुराते देख कर उनके फैंस काफी खुश हैं. पार्टी में शहनाज गिल को 'झिंगाट' गाने पर डांस करते भी देखा गया. अच्छा लग रहा ये देख कर कि शहनाज जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं. 

Advertisement

'झिंगाट' गाने पर शहनाज का डांस
सोशल मीडिया पर शहनाज गिल का एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में शहनाज गिल दोस्तों के साथ 'झिंगाट' गाने पर डांस करती दिख रही हैं. ये वीडियो आर्टिस्ट मैनेजर, प्रोड्यूसर कौशल की इंगेजमेंट पार्टी का है. दोस्त की इंगेजमेंट पार्टी के लिये शहनाज ने 'शिमरी ब्लैक कॉकटेल गाउन' पहनी थी. जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं. 

'Sunny Leone के मधुबन में राध‍िका' गाने पर हंगामा, एक्ट्रेस ने रिलीज किया मछली सॉन्ग

इंगेजमेंट पार्टी में शहनाज के अलावा कश्मीरा शाह, मोनालिसा, विक्रांत सिंह और कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी को भी देखा गया. शहनाज के साथ खड़े सारे स्टार्स कभी खुश दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में शहनाज का वही चुलबुलापन दिख रहा है, जो आज से कुछ समय पहले तक दिखता था. एक्ट्रेस की इस खुशी ने उनके करोड़ों चाहने वालों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. 

Advertisement

नेटफ्लिक्स के प्रमोशनल वीडियो में आईं थीं नजर 
कुछ वक्त पहले ही शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर 'लुसिफर' सीरीज का पोस्टर शेयर किया था. पोस्टर में वो हॉलीवुड एक्टर 'टॉम एलिस' के साथ खड़ी दिखाई दे रहीं थीं. इसके बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिये थे कि शायद वो इस सीरीज से ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं. पर जल्द ही पता चला गया कि ये नेटफ्लिक्स का प्रमोशनल वीडियो है. 

Mrunal Thakur के वजन ने बिगाड़ी बात, वरना मिल जाता Salman Khan की सुल्तान में काम

'बिग बॉस 13' में शहनाज गिल ने अपने देसी अंदाज से लोगों का दिल जीता. शो से बाहर निकलते ही शहनाज को लोगों का वो प्यार देखने को मिला, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. पंजाब की कटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज गिल अपने हुनर की वजह से करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं.  

 

Advertisement
Advertisement