बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब एक्ट्रेस श्रिया सरन ने फिल्म 'आवारापन' से अपना डेब्यू किया था. फिल्म में श्रिया और उनके को-एक्टर इमरान हाशमी की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था. जोड़ी सुपरहिट होने के बाद यह भी कयास लगाए जाने लगे थे कि जल्द ही इस जोड़ी को और भी फिल्में करते देखी जाएगी. लेकिन ये हुआ नहीं.
लेकिन अब आवारापन के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. देर से ही सही, पर फैंस अब इस आइकॉनिक जोड़ी को दोबारा जरूर देख पाएंगे. लगभग 17 साल बाद वेब सीरीज 'शो टाइम' में वापस लौट रही इस जोड़ी को लेकर श्रिया खासी एक्साइटेड हैं. आजतक डॉट इन से बातचीत पर श्रिया बताती हैं, 'मैं बहुत खुश हूं कि मैं इमरान के साथ दोबारा शो कर रही हूं. एक बात बताती हूं, मेरी बेस्ट फ्रेंड की बेटी है और इमरान का बेटा एक ही स्कूल में पढ़ते हैं. यह संयोग ही है. ऐसे में मैं परवीन(इमरान हाशमी वाइफ) से ज्यादा मिलने लगी हूं और उसके ज्यादा क्लोज हो चुकी हूं. मजेदार बात यह है कि अभी इमरान के साथ काम करने के दौरान यह महसूस होता है कि मैं अपनी फ्रेंड के हसबैंड के साथ काम कर रही हूं.'
श्रिया आगे कहती हैं, 'इमरान बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ काफी मजेदार सख्शियत भी हैं. एक लंबे अरसे के बाद उनके साथ काम करना बहुत अच्छा लग रहा है. हमारी जोड़ी को जो प्यार 'आवारापन' में मिला था, उम्मीद है कि वो ही प्यार इस शो को भी मिले. श्रिया पिछली बार अजय देवगन संग फिल्म 'दृश्यम 2' में नजर आई थी. साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के बीच श्रिया ने बखूबी बैलेंस बना रखा है.'
हैदराबाद के फैशन शो 'टीच फॉर चेंज' में श्रिया अपनी दोस्त लक्ष्मी मांचू को चीयरअप करने पहुंची थी. हर साल होने वाले इस फंड रेजर फैशन शो में श्रिया ने बतौर शो टॉपर वॉक भी किया. अपनी दोस्त के इस पहल पर बात करते हुए श्रिया कहती हैं,'इस इंडस्ट्री में लक्ष्मी मेरी शुरूआती दोस्तों में से एक रही हैं. उन्हें मैं अपनी क्लोज फ्रेंड मानती हूं. मुझे याद है, जब करियर के शुरुआत में मुझे घर से पार्टी करने की परमिशन नहीं मिलती थी, तो लक्ष्मी मेरी मम्मी से बात कर उन्हें मनाया करती थी. बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ-साथ वो दिल की बहुत ही खूबसूरत महिला है. मैं उनके इस पहल पर हमेशा उन्हें सपोर्ट करती रहूंगी.'
इस फैशन शो में श्रिया ने पर्पल कलर का कट स्लीट गाउन पहना था. अपने रैंप वॉक एक्सपीरियंस पर श्रिया कहती हैं, 'मुझे स्टेज से हमेशा से प्यार रहा है. हालांकि एक फैशन शो के पीछे जिस तरह की मेहनत और पागलपन होती है, उसे बयां नहीं किया जा सकता है. मेरे खुद के ड्रेसिंग रूम के कई किस्से रहे हैं. आज की ही बात करूं, तो कई बार वॉक करते वक्त गाउन मेरे पैरों से उलझ रहे थे, मैंने कैसे खुद को मैनेज किया है, वो भगवान ही जानता है.'