scorecardresearch
 

Vani Kapoor ने ट्रांस गर्ल को नॉर्मल लड़की की तरह बताया खूबसूरत, बोलीं 'चंडीगढ़ करे आशिकी' ने तोड़ी रुढ़िवादी सोच

अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' एक ट्रांस महिला के संघर्ष और पीड़ा की कहानी है. फिल्म में दिखाया गया है कैसे ये समाज किसी ट्रांसवुमेन को अलग-थलग कर देता है. समाज में रहने के लिये किसी भी ट्रांस महिला को कई संघर्ष और दर्द से गुजरना पड़ता है.

Advertisement
X
 वाणी कपूर
वाणी कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लोगों को पसंद आई 'चंडीगढ़ करे आशिकी'
  • ट्रांस गर्ल भी नॉर्मल गर्ल की तरह सुंंदर: वाणी
  • फिल्म में ट्रांसवुमेन बनीं हैं वाणी कपूर

आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म की कहानी के साथ-साथ फैंस को आयुष्मान और वाणी की जोड़ी भी खूब पसंद आ रही है. फिल्म में वाणी कपूर ने एक ट्रांसवुमेन का रोल अदा किया है, जिसके लिये उनकी काफी सराहना हो रही है. हाल ही में वाणी कपूर से उनकी फिल्म को लेकर बातचीत की गई. फिल्म पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि 'चंडीगढ़ करे आशिकी' ने रुढ़िवादी को तोड़ने की कोशिश की है.

Advertisement

फिल्म को लेकर क्या बोलीं वाणी कपूर 
अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' एक ट्रांस महिला के संघर्ष और पीड़ा की कहानी है. फिल्म में दिखाया गया है कैसे ये समाज किसी ट्रांसवुमेन को अलग-थलग कर देता है. समाज में रहने के लिये किसी भी ट्रांस महिला को कई संघर्ष और दर्द से गुजरना पड़ता है. अभिषेक कपूर ने फिल्म की कहानी के जरिये समाज की कड़वी सच्चाई सबके सामने रखी है. 

इस सीरियल में नजर आ चुकी हैं Miss Universe Harnaaz Sandhu, पास्ता बनाने की बताई रेसिपी

फिल्म को लेकर वाणी कपूर का कहना है कि समाज में ट्रांस महिला को लेकर लोगों की एक धारणा बनी हुई है. वो ये कि अगर कोई ट्रांसवुमेन है, तो वो साड़ी ही पहने हुए होगी. वाणी कहती हैं कि 'चंडीगढ़ करे आशिकी' लोगों की इस विचारधारा को गलत साबित करती है. एक्ट्रेस का कहना है कि एक महिला की साड़ी पहने एक पुरुष ट्रांस गर्ल का सही प्रतिनिधित्व नहीं है. वो भी किसी नॉर्मल लड़की की तरह खूबसूरत और प्रभावशाली हैं. 

Advertisement

55 साल पहले रीता फरिया ने जीता था मिस वर्ल्ड का खिताब, आज कहां हैं भारत की ये विश्व सुंदरियां

मेट्रो सिटी के युवाओं को ध्यान में रखकर बनी फिल्म
अभिषेक कपूर ने फिल्म का निर्माण मेट्रो सिटी के युवाओं को ध्यान में रख कर किया है. इसलिये फिल्म मेट्रो सिटीज में अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म की ओपनिंग भले ही धीमी हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे फिल्म ने अच्छा कलेक्शन करना शुरू कर दिया है.  'चंडीगढ़ करे आशिकी' ने पांचवे दिन 2.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म की कमाई 18.86 करोड़ रुपये हो चुकी है. 

वहीं ये फिल्म वाणी कपूर के करियर के लिये भी अच्छी साबित हो सकती है, क्योंकि फिल्म में उनके किरदार को काफी तारीफें मिल रही हैं. फिलहाल वो अपनी अगली फिल्म 'शमशेरा' की तैयारियों में बिजी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement