scorecardresearch
 

अदा शर्मा ने शेयर की वेकेशन फोटोज, बोलीं- ये मालदीव नहीं महाराजापुरम है...

अदा शर्मा ने अपने हॉलिडे की फोटोज शेयर कर बताया है कि वह मालदीव नहीं बल्कि तमिलनाडु के महाराजापुरम में समय एन्जॉय कर रही हैं. महाराजापुरम एक छोटा गांव है. इसकी खूबसूरती की झलक अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है. 

Advertisement
X
अदा शर्मा
अदा शर्मा

अपने अजब गजब फैशन सेंस के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों अन्य बॉलीवुड स्टार्स की तरह छुट्टियां मना रही हैं. लेकिन जहां आधा बॉलीवुड मालदीव्स के बीच पर समय बिता रहा है वहीं अदा शर्मा ने एक अलग जगह ढूंढ निकाली है. 

Advertisement

भारत में ही समय बिता रहीं अदा 

अदा शर्मा ने अपने हॉलिडे की फोटोज शेयर कर बताया है कि वह मालदीव्स नहीं बल्कि तमिलनाडु के महाराजापुरम में समय एन्जॉय कर रही हैं. महाराजापुरम एक छोटा गांव है. इसकी खूबसूरती की झलक अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है. 

अदा एक नदी के किनारे खड़ी हैं. उनके आसपास खूब हरियाली है. एक और वीडियो में वह नाच रही हैं. एक और अन्य वीडियो में वह अपने आसपास की खूबसूरत जगह की झलक दे रही हैं. उन्होंने इन वीडियोज को शेयर करते हुए लिखा, 'महाराजापुरम ना कि मालदीव्स. स्वाइप करो. #incredibleindia #100YearsOfAdahSharma.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

इसके आगे अदा शर्मा ने लिखा, 'यह मत पूछना कि हम यहां कैसे पहुंचे. किसी ने भी पहले यहां शूटिंग नहीं की है और मैं लकी हूं जो मुझे यह करने का मौका मिला. हम यहां सिर्फ ड्रोन शॉट लेने के लिए गए थे. पहाड़ के ऊपर और बहुत ऊपर.' अदा के शेयर किए इन वीडियोज को खूब प्यार दे रहे हैं. उनका कमेंट बॉक्स दिल और प्यारभरी नजरों वाली ईमोजी से भरा हुआ है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

बात करें अदा शर्मा के प्रोजेक्ट्स की तो उन्हें पिछली बार फिल्म कमांडो 3 में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने द हॉलिडे नाम की एक वेब सीरीज में भी काम किया था. अदा शर्मा इन दिनों किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. वह अपने फोटोशूट्स भी करवाते रहती हैं. हाल ही में उन्होंने फूलों और टहनियों के बने ब्लाउज को लहंगे संग पहनकर सभी को चौंका दिया था. यह फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. 


 

Advertisement
Advertisement