अपने अजब गजब फैशन सेंस के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों अन्य बॉलीवुड स्टार्स की तरह छुट्टियां मना रही हैं. लेकिन जहां आधा बॉलीवुड मालदीव्स के बीच पर समय बिता रहा है वहीं अदा शर्मा ने एक अलग जगह ढूंढ निकाली है.
भारत में ही समय बिता रहीं अदा
अदा शर्मा ने अपने हॉलिडे की फोटोज शेयर कर बताया है कि वह मालदीव्स नहीं बल्कि तमिलनाडु के महाराजापुरम में समय एन्जॉय कर रही हैं. महाराजापुरम एक छोटा गांव है. इसकी खूबसूरती की झलक अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है.
अदा एक नदी के किनारे खड़ी हैं. उनके आसपास खूब हरियाली है. एक और वीडियो में वह नाच रही हैं. एक और अन्य वीडियो में वह अपने आसपास की खूबसूरत जगह की झलक दे रही हैं. उन्होंने इन वीडियोज को शेयर करते हुए लिखा, 'महाराजापुरम ना कि मालदीव्स. स्वाइप करो. #incredibleindia #100YearsOfAdahSharma.'
इसके आगे अदा शर्मा ने लिखा, 'यह मत पूछना कि हम यहां कैसे पहुंचे. किसी ने भी पहले यहां शूटिंग नहीं की है और मैं लकी हूं जो मुझे यह करने का मौका मिला. हम यहां सिर्फ ड्रोन शॉट लेने के लिए गए थे. पहाड़ के ऊपर और बहुत ऊपर.' अदा के शेयर किए इन वीडियोज को खूब प्यार दे रहे हैं. उनका कमेंट बॉक्स दिल और प्यारभरी नजरों वाली ईमोजी से भरा हुआ है.
बात करें अदा शर्मा के प्रोजेक्ट्स की तो उन्हें पिछली बार फिल्म कमांडो 3 में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने द हॉलिडे नाम की एक वेब सीरीज में भी काम किया था. अदा शर्मा इन दिनों किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. वह अपने फोटोशूट्स भी करवाते रहती हैं. हाल ही में उन्होंने फूलों और टहनियों के बने ब्लाउज को लहंगे संग पहनकर सभी को चौंका दिया था. यह फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.