scorecardresearch
 

स्टारकिड होकर भी फ्लॉप हैं अध्ययन सुमन, विवादों में रहा कंगना संग अफेयर

एक तो स्टारकिड और फिर उनके चॉकलेटी लुक्स, फीमेल फैंस के बीच अध्ययन चर्चा में छाए रहे थे. लेकिन सबकी उम्मीदों से परे अध्ययन बॉलीवुड में खास मुकाम नहीं बना पाए. प्रोफेशनल फ्रंट को छोड़ अध्ययन कंगना संग रिलेशन को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में रहे.

Advertisement
X
अध्य्यन सुमन
अध्य्यन सुमन

पॉपुलर एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने जब फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी तो सभी को उनसे बेहद उम्मीदें थीं. एक तो स्टारकिड और फिर उनके चॉकलेटी लुक्स, फीमेल फैंस के बीच अध्ययन चर्चा में छाए रहे थे. लेकिन सबकी उम्मीदों से परे अध्ययन बॉलीवुड में खास मुकाम नहीं बना पाए. प्रोफेशनल फ्रंट को छोड़ अध्ययन कंगना संग रिलेशन को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में रहे.

Advertisement

अध्ययन सुमन ने फिल्म हाल-ए-दिल से अपना डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें मूवी राज- द मिस्ट्री कंटीन्यू में देखा गया था. राज फिल्म में अध्य्यन के साथ कंगना रनौत नजर आई थीं. इस मूवी ने अच्छा बिजनेस किया था. लेकिन इसके बाद से आज तक अध्ययन की कोई भी फिल्म नहीं चली. वे जश्न, देहरादून डायरी, हिम्मतवाला, हार्टलेस, लखनवी इश्क, इश्क क्लिक में काम किया लेकिन सभी फिल्में फ्लॉप रहीं. अध्ययन बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम में अहम रोल प्ले करते दिखेंगे.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Waqt waqt ki baat hain ....

A post shared by Adhyayan Summan (@adhyayansuman) on

अध्ययन सुमन डिप्रेशन का शिकार रह चुके हैं. उन्होंने खुद खुलासा करते हुए कहा था कि उनके मन में सुसाइड के विचार आते थे. अध्ययन ने एक समय कंगना को डेट किया था. सालों बाद कंगना-ऋतिक विवाद के वक्त अध्ययन ने कंगना संग रिश्ते की कड़वी सच्चाई पर खुलासा किया तो सभी हैरान रह गए थे. अध्ययन ने कंगना पर काला जादू करने और उन्हें मारने का आरोप लगाया था. अभी अध्ययन सुमन की पर्सनल लाइफ अच्छी चल रही है. वे 2019 से स्प्लिट्सविला में नजर आईं मायरा मिश्रा को डेट कर रहे हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement