अध्ययन सुमन का म्यूजिक एल्बम सॉन्ग ‘पैग दरिया’ रिलीज हो चुका है. इस सॉन्ग की सबसे खास बात ये है कि इस सॉन्ग में अध्ययन ने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं की बल्कि उन्होंने सिंगर रुचिका चौहान के साथ मिलकर सिंगिंग भी की है. आजतक से बात करते हुए अध्ययन सुमन ने गाने के बारे में बताया है, साथ ही शूटिंग के दौरान हुए एक हादसे का भी जिक्र किया है.
अध्ययन ने वीडियो के बारे में बताया- ‘मेरा सॉन्ग पैग दरिया पूरी तरह से दोस्ती पर बेस्ड है, पैग का मतलब होता है दारु का शॉट और दरिया मतलब यारियां तो इस सॉन्ग का मतलब है दोस्ती का शॉट, दूसरा मैंने इस सॉन्ग में अपना रियल नाम इसलिए इस्तेमाल किया है क्योंकि मुझे लगा है कि कोई नकली नाम इस्तेमाल करने से अच्छा है कि मैं अपना खुद का नाम इस्तेमाल करुं’
एक्टर के ब्रेकअप पर बना है गाना?
अध्ययन सुमन ने साफ तौर पर कहा ‘मेरे सॉन्ग पैग दरिया का मेरे रियल लाइफ ब्रेकअप से कोई लेने देना नहीं है, ये महज इत्तेफाक है कि मेरे ब्रेकअप की खबरें भी उसी दौरान चल रही हैं जब मेरा ये सॉन्ग रिलीज हुआ है, मैं आजतक को ये बताना चाहता हूं कि मेरा ब्रेकअप नवंबर में हुआ था और मैंने ये बात लोगों से ज्यादा डिस्कस नहीं की थी, लेकिन मायरा ने इस बात को मीडिया में बताया तो ये उनकी कॉल है, मैं इसमें क्या सकता हूं’.
शूटिंग के दौरान बाल-बाल बचे अध्ययन
पैग दरिया सॉन्ग की शूटिंग के दौरान हुए एक खतरनाक हादसे के बारे में बात करते हुए अध्ययन कहते हैं-‘इस सॉन्ग की शूटिंग के दौरान मैं एक पिलर पर नाच रहा था और पैग दरिया, पैग दरिया कर रहा था और अचानक मेरा पैर फिसल गया और मैं नीचे खाई में जाकर गिरा, पर सुकून की बात ये रही कि मैंने खाई में उगी घास को जैसे तैसे पकड़ लिया वरना मैं आज आपसे बात नहीं कर रहा होता और वो मेरी जिंदगी की सबसे खतरनाक दुर्घटना थी, ईश्वर की कृपा थी इसलिए मैं बच गया’
ये हैं अध्ययन के आने वाले प्रोजेक्ट्स
अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए अध्ययन कहते हैं कि ‘इस सॉन्ग के बाद मैं अभी 5 और नए म्यूजिक एलबम लाने की तैयारी कर रहा हूं, इसके अलावा इस साल मैंने अभी तक 12 प्रोजेक्ट साइन किए हैं जिसमें से 3 वेब फिल्में हैं और 9 डिजिटल प्लेटफॉर्म के शोज हैं, तो इस साल मेरा काफी सारा काम दर्शकों को देखने को मिलेगा, मैं एक बात और आपको बताना चाहता हूं कि मैं एक फिल्म पर काम कर रहा हूं जिसमें मैं और पापा साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे लेकिन वो फिल्म अगले साल ही रिलीज होगी’.