scorecardresearch
 

20 मिनट से ज्यादा 'कबीर सिंह' नहीं देख पाया फिल्म का ही एक्टर, बोला 'बीवी ने ये देख ली तो...'

वांगा की डेब्यू हिंदी फिल्म 'कबीर सिंह' को मिसोजिनी के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. और इसकी ये आलोचनाएं आजतक जारी हैं. अब फिल्म के एक्टर आदिल ने कहा है कि उन्हें अपने करियर में एक ही फिल्म करने का भारी अफसोस है.

Advertisement
X
शाहिद कपूर, आदिल हुसैन
शाहिद कपूर, आदिल हुसैन

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की बनाई फिल्में एक मामले में तो हमेशा के लिए यादगार हैं- इनसे जुड़े विवाद शायद ही कभी पूरी तरह खत्म हों. वांगा की फिल्म 'एनिमल' पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी और अभी भी इससे जुड़ा कोई न कोई विवादित बयान सामने आता रहता है. 'एनिमल' तो फिर भी थोड़ी ताजा है, मगर वांगा की पहली हिंदी फिल्म 'कबीर सिंह' (2019) ही अभी तक चर्चा में बनी रहती है. 

Advertisement

अब 'कबीर सिंह' को लेकर, फिल्म के ही एक्टर आदिल हुसैन ने कुछ ऐसा कहा है जो फिर से एक विवाद को हवा दे सकता है. वांगा की डेब्यू हिंदी फिल्म, शाहिद कपूर स्टारर 'कबीर सिंह' को मिसोजिनी के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. और इसकी ये आलोचनाएं आजतक जारी हैं. अब आदिल ने कहा है कि उन्हें अपने करियर में एक ही फिल्म करने का भारी अफसोस है, और वो 'कबीर सिंह' है.  

'मेरी बीवी ये फिल्म न देख ले'
ए.पी. पॉडकास्ट यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आदिल ने कहा कि 'कबीर सिंह' एक 'मिसोजिनिस्ट' फिल्म है जिसने उन्हें इंसान के तौर पर छोटा महसूस करवाया. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के बारे में बात करते हुए आदिल ने कहा कि हर किसी को उसकी पसंद की फिल्म बनाने का हक है. लेकिन इसका ये मतलब ये नहीं है कि वो उस फिल्म से सहमत होंगे. 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि ये एक ऐसी फिल्म है, जो उन चीजों को सेलिब्रेट करती है जो समाज के लिए हितकारी नहीं है. ये मिसोजिनी को सही ठहराती है. बल्कि ये सिर्फ महिला ही नहीं, किसी के भी प्रति हिंसा को सही ठहराती है. और ये इसे सेलिब्रेट करती है, इसे ग्लोरिफाई करती है जबकि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए.' 

आदिल ने बताया वो इस ख्याल से ही खौफ में आ जाते हैं कि उनकी पत्नी ने ये फिल्म देख ली तो क्या होगा. उन्होंने कहा, 'उसने ये देख लिया तो बहुत गुस्सा करेगी.' 

बिना स्क्रिप्ट पढ़े साइन कर ली थी फिल्म 
आदिल ने ये भी बताया कि वो बिना स्क्रिप्ट पढ़े फिल्म करने के लिए राजी हो गए थे. उन्होंने बताया, 'मेरी लाइफ में वो एक ही फिल्म है जो मैंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े की है, बिना वो फिल्म देखे जिस पर ये बेस्ड थी.' आदिल ने बताया कि वो थिएटर में रिलीज होने के बाद 'कबीर सिंह' देखने गए थे और 20 मिनट में ही बाहर आ गए थे. आदिल ने कहा, 'मैं आज भी पछताता हूं. एकमात्र फिल्म जिसे करने का मुझे अफसोस हुआ है वही है.... कबीर सिंह.' 

आदिल ने ये भी बताया कि पहले उन्होंने वक्त न होने की वजह से फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था. बाद में जब मेकर्स ने उन्हें सीन भेजे, तो उन्होंने पूरी स्क्रिप्ट मांगी, मगर मेकर्स ने उन्हें तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' भेज दी जिसका रीमेक 'कबीर सिंह' थी. आदिल को वो देखने का समय नहीं मिला और उन्होंने अपने मैनेजर से बोल दिया कि रोल के लिए अच्छे-खासे पैसे मांग लें, इस उम्मीद में कि शायद वो मना कर दें. मगर ऐसा नहीं हुआ. 

Advertisement

आदिल ने कहा कि उन्हें वो सीन पसंद आया था, इसलिए उन्होंने जाकर हां कर दिया. उन्होंने बताया, 'सीन अच्छा था तो मुझे लगा कि फिल्म भी अच्छी ही होगी. तो मैं फिल्म देखने गया और मुझे लगा मैं यहां कर क्या रहा हूं? आपको कोई आइडिया नहीं है मुझे कितनी शर्मिंदगी हुई.' आदिल ने 'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर के प्रोफेसर का रोल किया था. उन्होंने बताया कि उन्होंने वांगा की लास्ट फिल्म 'एनिमल' नहीं देखी है, इसलिए वो इसपर कमेन्ट भी नहीं करना चाहते.

Live TV

Advertisement
Advertisement