scorecardresearch
 

कभी स्टैंडअप कॉमेडी करते थे आदिल हुसैन, दुनियाभर में मनवाया एक्टिंग का लोहा

आदिल हुसैन का जन्म 5 अक्टूबर, 1963 को असम में हुआ था. उन्होंने फिलॉस्पी में बेचलर्स की डिग्री हासिल की. शुरुआती दिनों में वे कॉलेज में प्ले किया करते थे. स्टैंडअप कॉमेडी किया करते थे और उन्हें बॉलीवुड एक्टर्स की मिमिक्री करना भी काफी अच्छा लगता था.

Advertisement
X
आदिल हुसैन
आदिल हुसैन

फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा से ऐसे एक्टर आते रहे हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में नाम कमाया है. इन एक्टर्स में से एक हैं आदिल हुसैन. भले ही आदिल हुसैन को लीड एक्टर के रोल पर फिल्मों में काम देरी से मिलने शुरू हुए मगर उसके बाद भी उन्होंने छोटे-छोटे रोल्स के दम पर ही इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई. सिर्फ हिंदी सिनेमा ही नहीं वैश्विक स्तर पर उनकी एक्टिंग को पसंद किया गया है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म परीक्षा के जरिए उन्होंने वर्ल्ड लेवल पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया है और उन्हें इसके लिए सम्मानित भी किया जा रहा है. आइए एक्टर के जन्मजदिन के मौके पर जानते हैं उनके करियर के बारे में कुछ बातें. 

Advertisement

आदिल हुसैन का जन्म 5 अक्टूबर, 1963 को असम में हुआ था. उन्होंने फिलॉस्पी में बेचलर्स की डिग्री हासिल की. शुरुआती दिनों में वे कॉलेज में प्ले किया करते थे. स्टैंडअप कॉमेडी किया करते थे और उन्हें बॉलीवुड एक्टर्स की मिमिक्री करना भी काफी अच्छा लगता था. अपने इन गुणों को देखते हुए ही उन्होंने फिल्मों में काम करने का मन बनाया. उन्होंने एनएसडी से एक्टिंग सीखी. इसके अलावा उन्होंने ड्रामा स्कूल लंदन से भी एक्टिंग की शिक्षा ली. पहले तो उन्होंने असमी फिल्मों से ही अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद वे बंगाली फिल्मों में नजर आए.  

बॉलीवुड फिल्मों में शुरुआत में उन्हें छोटे रोल्स मिले. जासूस विजय, कमीने, इश्किया और एजेंट विनोद में वे नजर आए. इसके बाद वे श्रीदेवी संग फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में नजर आए. इस बीच इंग्लिश फिल्मों में भी वे नजर आते रहे. आदिल ने अपने करियर के दौरान इंग्लिश, हिंदी, असमी, बंगाली, मराठी, मलयालम, तमिल, नॉर्वेगियन और फ्रेंच फिल्मों में एक्टिंग की और खूब नाम कमाया.  

Advertisement

परीक्षा फिल्म में पसंद की गई एक्टिंग

एक्टर की शानदार एक्टिंग का ही नतीजा है कि पिछले कुछ समय से एक्टर को लगातार मेनस्ट्रीम फिल्मों में अच्छा काम मिल रहा है. वे अय्यारी, दिल्ली क्राइम, कबीर सिंह और गुड न्यूज जैसी फिल्मों में नजर आए हैं. परीक्षा फिल्म के लिए उन्हें ढेर सारे इंटरनेशनल अवॉर्ड भी मिले. फिल्म की स्क्रीनिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में की गई. इसके अलावा लंदन फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में भी इसकी स्क्रीनिंग होनी थी मगर किसी टेक्निकल फॉल्ट की वजह से नहीं हो सकी. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे साउथ इंडियन फिल्म राम में नजर आएंगे.

 

Advertisement
Advertisement