scorecardresearch
 

'आदिपुरुष' के 'लक्ष्मण' ने टीवी से शुरू किया था करियर, 12 साल के संघर्ष के बाद अब पलटेगी किस्मत?

बड़ी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करने वाले सनी जल्द ही ‘आदिपुरुष‘ में लक्ष्मण का किरदार निभाते नजर आएंगे. सनी और फैंस दोनों ही इस किरदार को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. माना जा रहा है कि ये फिल्म उनके करियर के लिए बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है.

Advertisement
X
सनी सिंह
सनी सिंह

प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में प्रभास भगवान राम के रोल में हैं. वहीं कृति सेनन मां सीता के किरदार में नजर आएंगी. आदिपुरुष के राम और सीता के बारे में सभी जानते हैं. अब वक्त है फिल्म में लक्ष्मण का रोल अदा करने वाले सनी सिंह के बारे में जानने का. चलो फिर शुरू से शुरू करते हैं. 

Advertisement

टीवी से हुई शुरुआत 
सनी सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 1995 में दूरदर्शन के सीरियल 'देख भाई देख' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. इसके बाद उन्हें एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी ज़िंदगी की' में काम करने का मौका मिला. शो में उन्होंने सक्षम का रोल निभाया था. 

टीवी के बाद एक्टर ने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमानी चाही. 2010 में उन्होंने 'पाठशाला' और 2011 में 'दिल तो बच्चा है जी' से बड़े पर्दे पर एंट्री ली, लेकिन एक्टर के तौर पर खास पहचान नहीं बना सके.

सनी ने कोशिश जारी रखी और उन्होंने 'आकाश वाणी' में निगेटिव रोल निभाने का फैसला किया. पर फिर भी कुछ बात नहीं बनीं. फिर उन्हें लव रंजन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' में काम करने का मौका मिला. इस मूवी में फैंस को उनका चल झुठ्ठी… कहने का अंदाज काफी पसंद आया और उन्होंने अपने किरदार से फैंस को इंप्रेस कर डाला. पर अभी भी उनकी मंजिल काफी दूर थी. 

Advertisement

आदिपुरुष से पलटेगी किस्मत 
बड़ी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करने वाले सनी जल्द ही 'आदिपुरुष' में लक्ष्मण का किरदार निभाते नजर आएंगे. सनी और फैंस दोनों ही इस किरदार को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद इसे लेकर जो माहौल बना हुआ है, उसे देखकर लगता है 'आदिपुरुष' सनी के करियर का बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है. 

कमाल की बात ये है कि एक्टर के पिता जय सिंह निज्जर एक एक्शन डायरेक्टर हैं. वो ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘खिलाड़ी 786’ और ‘सिंघम’ जैसी फिल्मों में एक्शन डायरेक्टर के तौर पर काम भी कर चुके हैं. इसके बावजूद सनी पिछले 12 साल से इंडस्ट्री में खुद साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. 

आपको क्या लगता है कि 'आदिपुरुष' इंडस्ट्री में सनी सिंह की किस्मत पलट सकती है?

 

Advertisement
Advertisement