scorecardresearch
 

भारत से पहले अमेरिका में रिलीज होगी 'आदिपुरुष', तोड़ेगी बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड?

ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' रामायण पर आधारित है.  इस फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन, सनी सिंह और देवदत्त नागे मुख्य भूमिकाओं में हैं. 16 जून को 'आदिपुरुष' दुनियाभर में रिलीज हो रही है. फिल्म के प्री बुकिंग सेल्स को देखकर लगता है कि दर्शक इसे लेकर बहुत एक्साइटेड हैं.

Advertisement
X
आदिपुरुष का पोस्टर
आदिपुरुष का पोस्टर

प्रभास और कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. इस बीच फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने बड़ा वाला फैसला लिया है. 'आदिपुरुष' भारत से एक दिन पहले अमेरिका में रिलीज होगी. नॉन तेलुगू डिस्ट्रीब्यूटर्स ने ये निर्णय लिया है कि एएमसी स्टब्स के ए लिस्ट मेम्बर्स, मूवी टिकट की फ्री बुकिंग कर सकते हैं.

Advertisement

अमेरिका में पहले रिलीज होगी आदिपुरुष

इस फैसले से ए लिस्ट पास होल्डर्स फिल्म 'आदिपुरुष' के टिकट फ्री में बुक कर सकेंगे. आमतौर पर तेलुगू डिस्ट्रीब्यूटर्स ऐसे ऑफर्स मूवी रिलीज होने के कई दिनों के बाद रखते हैं, ताकि अगर फिल्म अच्छा बिजनेस नहीं कर पा रही हो तो उसकी मेकिंग कॉस्ट रिकवर हो सके. हालांकि नॉर्थ अमेरिका में 'आदिपुरुष' के डिस्ट्रीब्यूटर एए फिल्मस ने वीवा एंटरटेनमेंट्स के साथ मिलकर ये चौंकाने वाला फैसला किया है.

ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' रामायण पर आधारित है.  इस फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन, सनी सिंह और देवदत्त नागे मुख्य भूमिकाओं में हैं. 16 जून को 'आदिपुरुष' दुनियाभर में रिलीज हो रही है. फिल्म के प्री बुकिंग सेल्स को देखकर लगता है कि दर्शक इसे लेकर बहुत एक्साइटेड हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने रिलीज से पहले ही ओवरसीज मार्केट्स में बढ़िया एडवांस बुकिंग की है. टिकट की सेल काफी अच्छी रही है. अकेले यूएस में ही बुधवार सुबह तक 'आदिपुरुष' के लगभग 4.10 करोड़ रुपये के टिकट बिक चुके थे. ऑस्ट्रेलिया में 83 लाख रुपये की टिकटें बिक चुकी है. तो वहीं यूके में 50 लाख रुपये की सेल हुई. कनाडा में भी 25 लाख रुपये के टिकट बिक चुके हैं. इसके अलावा यूरोप और साउथ ईस्ट एशिया में भी 40 लाख रुपये से अधिक के टिकटों की बिक्री हो गई है. 

Advertisement

भारत में भी तोड़ेगी रिकॉर्ड्स?

ओवरसीज मार्केट में 'आदिपुरुष' ने अपनी रिलीज से पहले ही 6 करोड़ की कमाई कर ली थी. एक्स्पर्ट्स का मानना है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 10 करोड़ के आंकड़े को आसानी से पार कर लेगी. वहीं अकेले यूएस में ही फिल्म के 8 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने की उम्मीद है. फैंस बेसब्री से प्रभास की फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में डिस्ट्रीब्यूटर्स के अचानक से लिए हुए इस फैसले ने दर्शकों के एक्साइटमेंट लेवल को और भी बढ़ा दिया है. अब उनका लिया गया ये फैसला क्या रंग लाएगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

भारत की बात करें तो फिल्म 'आदिपुरुष' के हिंदी और तेलुगू मिलाकर लगभग 5.47 लाख टिकट बुक हो चुकी हैं. इसमें पीवीआर और INOX के आंकड़े शामिल हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई करके रिकॉर्ड्स बनाने वाली है. 16 जून को 'आदिपुरुष' रिलीज हो रही है. 

 

Advertisement
Advertisement