प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष की लंका लग गई है. 500 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी फिल्म का ऐसा हश्र होगा, शायद ही किसी ने सोचा होगा. ओम राउत के डायरेक्शन में बनी मूवी का हर दिन कलेक्शन गिर रहा है. पहले वीकेंड में सॉलिड कमाई करने वाली आदिपुरुष सेकंड वीकेंड में फुस्स साबित हुई है. फिल्म ने 10 दिन में 274.55 करोड़ का बिजनेस किया है.
फेल हुई आदिपुरुष
आदिपुरुष ने दूसरे शनिवार को 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं रविवार को 6 करोड़ कमाए. शनिवार के मुकाबले हल्का सा ग्रोथ कलेक्शन में दिखा, लेकिन इससे खुश नहीं हुआ जा सकता. क्योंकि ये वही आदिपुरुष है जिसने इंडिया में शुरुआती 3 दिनों में 220 करोड़ की छप्परफाड़ कमाई की थी. फिर धीरे-धीरे विवाद फिल्म पर ऐसा हावी हुआ कि 500 करोड़ में बनी फिल्म हर दिन डूबने लगी. प्रभास की फिल्म के लिए अब 300 करोड़ तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है. ऐसा भी कह सकते हैं आदिपुरुष 300 करोड़ कमाने से पहले ही सिमट जाएगी.
फिल्म को नहीं मिल रहे दर्शक
मेकर्स ने फिल्म की नैय्या डूबने से बचाने के लिए क्या कुछ नहीं किया है. बजरंगबली के डायलॉग बदले गए, टिकट सस्ती कर दी गई हैं. बावजूद इसके आदिपुरुष को दर्शक नहीं मिल रहे हैं. लगता है लोग इस फिल्म से मुंह मोड़ चुके हैं और अब वापसी करने का उनका कोई इरादा नहीं है. तभी तो फिल्म दूसरे हफ्ते में 100 करोड़ तक नहीं कमा सकी है.
कार्तिक की फिल्म से होगा क्लैश
29 जून को सिनेमाघरों में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा रिलीज हो रही है. इस मूवी के सिनेमाहॉल में आने के बाद आदिपुरुष का सिमटना लगभग तय माना जा रहा है. अभी हाल ये है कि आदिपुरुष को दर्शक ना मिलने का फायदा विक्की कौशल की मूवी जरा हटके जरा बचके को हो रहा है. ये फिल्म अच्छी कमाई कर रही है. आदिपुरुष के लिए सेकंंड मंडे में दर्शक बटोरना काफी मुश्किल होने वाला है.
प्रभास ने किया निराश
आदिपुरुष से प्रभास को काफी उम्मीद थी. उनकी बैक टू बैक कई फिल्में नहीं चली. हर किसी को लगा था आदिपुरुष प्रभास के करियर को फिर से शाइन करने में मदद करेगी. पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. प्रभास ने इस मूवी में राम का रोल प्ले किया. उनका काम भी लोगों को खास पसंद नहीं आया. अब प्रभास फैंस को उनके अगले प्रोजेक्ट्स से उम्मीदें हैं.