scorecardresearch
 

Adipurush BO prediction: प्रभास की 'आदिपुरुष' 5 दिन में 250 करोड़ कमाने को तैयार, लेकिन कलेक्शन की पीड़ा नहीं हर पाएगा मंगलवार!

पहले 3 दिन में धमाकेदार कमाई करने के बाद 'आदिपुरुष' की कमाई सोमवार को बुरी तरह गिर गई. हर तरफ से आलोचना झेल रही फिल्म ने चौथे दिन इतना कम कलेक्शन किया कि इसके हिट होने के चांस पर संकट आ गया है. लेकिन मंगलवार को फिल्म की कमाई, मेकर्स की टेंशन को और भी बढ़ा सकती है.

Advertisement
X
'आदिपुरुष' में प्रभास
'आदिपुरुष' में प्रभास

प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर 'आदिपुरुष' शुक्रवार को बड़े शोर-गुल के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई. फिल्म ने सारे अनुमानों से बेहतर परफॉर्म करते हुए बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग की. 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी बताई जा रही फिल्म को ठीक वैसी शुरुआत मिली जो ऐसी बड़े बजट की फिल्म को हिट करवा सकती है. इंडिया में पहले ही दिन 100 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन के साथ प्रभास की 'आदिपुरुष' बॉलीवुड के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग जुटाने वाली फिल्म बन गई. 

Advertisement

डायरेक्टर ओम राउत के इस एम्बिशियस प्रोजेक्ट ने अगले दो दिन भी, ओपनिंग से मिली रफ्तार को मेंटेन रखा. शनिवार-रविवार के सॉलिड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ 'आदिपुरुष' का इंडिया कलेक्शन 3 दिन में ही 220 करोड़ रुपये पहुंच गया. लेकिन इस बीच फिल्म की रिलीज के साथ ही शुरू हुए विवाद भी बहुत तेजी से बढ़ गए. 

शुक्रवार को ही शुरू हुई फिल्म के कंटेंट और डायलॉग की आलोचना, रविवार तक बड़े विवाद में बदल गई. कितने ही लोगों ने तो फिल्म का विरोध करते हुए इसे बैन करने की मांग भी कर दी. इन सभी विवादों का हल्का सा असर रविवार की कमाई पर ही देखने को मिला था. लेकिन 'आदिपुरुष' के मंडे कलेक्शन में ये कन्फर्म हो गया कि अब फिल्म के विवाद जनता का जायका बिगाड़ रहे हैं. 

Advertisement

सोमवार को हुआ फिल्म का बुरा हाल
चौथे दिन 'आदिपुरुष' की कमाई रविवार के मुकाबले 75% से भी ज्यादा कम हो गई. रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 69 करोड़ रुपये कमाए थे. सैकनिल्क की रिपोर्ट बताती है कि सोमवार को फिल्म का कलेक्शन 16 करोड़ रुपये ही हुआ. 'आदिपुरुष' के हिंदी वर्जन ने 8.5 करोड़ रुपये कमाए, वहीं तेलुगू वर्जन का कलेक्शन करीब 7 करोड़ ही रहा. फिल्म के इंडिया कलेक्शन को चला रहे दोनों वर्जन में इतनी तगड़ी गिरावट इशारा थी कि अब आगे का सफ़र बहुत मुश्किल होने वाला है. 

मंगलवार को भी नहीं कटेगा संकट 
पांचवें दिन 'आदिपुरुष' की बॉक्स ऑफिस रफ़्तार, सोमवार से भी कम नजर आ रही है. अनुमान बता रहे हैं कि मंगलवार को फिल्म की कमाई, रविवार के लेवल से भी नीचे जाने वाली है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि मंगलवार को सुबह और दोपहर में 'आदिपुरुष' के शोज की ऑक्यूपेंसी, रविवार से भी कम रही. 5वें दिन के लिए फिल्म की एडवांस बुकिंग भी बहुत फीकी थी और वॉक-इन ऑडियंस भी बिल्कुल घट गई है. अनुमान कहते हैं कि 'आदिपुरुष' मंगलवार को सिर्फ 13-14 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन करने वाली है. 

हालांकि, सोमवार तक फिल्म का कलेक्शन 237 करोड़ रुपये हो चुका था. मंगलवार को अगर कलेक्शन 13 करोड़ भी रहता है, तो फिल्म 250 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. लेकिन पहले ही हफ्ते में फिल्म का जो हाल हो रहा है, उससे लगता है कि 'आदिपुरुष' का इंडिया कलेक्शन 300 करोड़ तक पहुंचना भी बहुत मुश्किल होने वाला है. थिएटर्स में अगली बड़ी रिलीज कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' होगी. 29 जून को इसके आने से पहले 'आदिपुरुष' के पास बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा टाइम है. 

Advertisement

अभी तक 'आदिपुरुष' के कंटेंट से आपत्ति जता रहे लोग सोशल मीडिया पर ही गुस्सा जाहिर कर रहे थे. लेकिन मंगलवार को ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने फिल्म का जोरदार विरोध किया. एसोसिएशन ने सीधा प्रधानमंत्री के नाम लेटर लिखते हुए 'आदिपुरुष' पर बैन लगाने की मांग की और कहा कि 'ये फिल्म भगवान राम और रावण को भी किसी वीडियो गेम के किरदार की तरह दिखाती है.' लेटर में यह भी कहा गया कि फिल्म के डायलॉग देश और दुनिया में हर भारतीय की भावना आहत करने वाले हैं.

मेकर्स ने विवाद देखते हुए इसी हफ्ते डायलॉग्स बदलने का वादा भी किया है. तो यह देखना दिलचस्प होगा कि बढ़ते विवादों के बीच, नए डायलॉग्स के साथ फिल्म को जनता से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. 

 

Advertisement
Advertisement