scorecardresearch
 

'आदिपुरुष' के डायलॉग की आलोचना पर राइटर मनोज मुंतशिर ने दिया जवाब, बोले- जानबूझकर लिखी ऐसी भाषा

प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' शुक्रवार को रिलीज हुई. फिल्म की कमाई तो बहुत जबरदस्त हुई, लेकिन डायलॉग्स के लिए फिल्म की खूब आलोचना हो रही है. 'आदिपुरुष' के डायलॉग पर राइटर मनोज मुंतशिर ने अब इन आलोचनाओं पर अपना जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि 'बड़े-बड़े कथावाचक इसी भाषा में कथा सुनाते हैं.'

Advertisement
X
प्रभास, मनोज मुंतशिर
प्रभास, मनोज मुंतशिर

डायरेक्टर ओम राउत ने जबसे अनाउंस किया था कि वो मॉडर्न सिनेमेटिक स्टाइल के साथ रामायण का एक वर्जन स्क्रीन पर लाने वाले हैं, तभी से जनता उनकी फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड थी. प्रभास के लीड रोल वाली ये फिल्म 'आदिपुरुष' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. पहले दिन फिल्म को खूब दर्शक मिले और इसकी कमाई की शुरुआत भी जोरदार तरीके से हुई. एडवांस बुकिंग से ही साफ था कि 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करने वाली है. 

Advertisement

बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रही जनता पहले दिन 'आदिपुरुष' देखने तो खूब पहुंची. मगर फिल्म के डायलॉग्स से लोग बहुत इम्प्रेस नहीं हुए. फिल्म देखकर लौटे दर्शकों की एक कॉमन शिकायत है कि 'आदिपुरुष' में कई किरदारों के डायलॉग रामायण के समय के नहीं बल्कि आज के समय की बोलचाल के हिसाब से हैं. फिल्म के डायलॉग्स की जमकर आलोचना हो रही है और सोशल मीडिया पर लोग फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को ट्रोल भी करते नजर आए. अब मनोज ने 'आदिपुरुष' के डायलॉग्स पर सफाई दी है.

जानबूझकर लिखे ऐसे डायलॉग 
जनता के सवालों का सामना कर रहे मनोज मुंतशिर ने आज तक से बात करते हुए कहा, 'जनता के कटघरे में खड़े होना बड़े सम्मान की बात है.' उन्होंने कहा कि रामायण पर बेस्ड फिल्म के लिए ये डायलॉग गलती से इस तरह नहीं लिखे गए, इन्हें जानबूझकर ऐसा रखा गया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ हनुमान जी के डायलॉग पर बात क्यों हो रही है. लोगों को भगवान श्रीराम के संवादों पर भी बात करनी चाहिए.

Advertisement

मनोज ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, 'हमने रामायण नहीं बनाई है, हम रामायण से प्रेरित हैं.' उन्होंने राम चरितमानस लिखने वाले कवि तुलसीदास का जिक्र करते हुए आगे कहा, 'बाबा तुलसीदास कहते हैं- नाना भांति राम अवतारा, रामायण शत कोटि अपारा. राम के अवतार के अनेकों-अनेक पहलू हैं और सैकड़ों तरीके से रामायण सुनाई जा सकती है.' 

यूथ से कनेक्ट करने के लिए रखी ऐसी भाषा

'आदिपुरुष' में बजरंग के किरदार के एक डायलॉग पर बहुत लोगों ने आपत्ति जताई है. पूंछ में आग लगाए जाने पर ये किरदार कहता है- 'तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की और जलेगी भी तेरे बाप की.' इस डायलॉग के बारे में मनोज ने कहा, 'साढ़े सात हजार वर्ष पहले रामायण लिखी गई थी, तो अभी चार-साढ़े चार सौ साल पहले बाबा तुलसीदास ने अवधी में क्यों लिखी? हर रामायण सुनाने वाले का मिशन होता है, उसे लोगों तक पहुंचाना, समसामयिक भाषा में बात करना. रामायण की कथा का पहला मकसद है उसे लोगों तक, दूर-दूर तक पहुंचाना.'

उन्होंने आगे कहा कि यूथ जिस भाषा को नहीं समझता उसका सम्मान तो कर सकता है, लेकिन उससे कनेक्ट नहीं कर सकता. इसलिए उन्होंने डायलॉग एक ऐसी भाषा में लिखे, जो आजकल के युवाओं की भाषा है. 

Advertisement

फिल्म के डायलॉग्स की भाषा से आहत हो रहे लोगों के लिए मनोज ने कहा, 'जिन लोगों ने पहले रामानंद सागर जी की रामायण देखी है उन्हें शायद ये भाषा न पसंद आए. लेकिन उन लोगों से हम हाथ जोड़कर माफ़ी मांग लेंगे. क्योंकि हमारा पहला मकसद उन 10-12 साल के बच्चों से कनेक्ट करना था जिन्हें राम के बारे में कुछ नहीं पता होता.' 

'आदिपुरुष' के डायलॉग्स पर विवाद इस कदर बढ़ चुका है कि फिल्म पर विवाद होने लगा है. 'हिंदू सेना' नाम के एक संगठन ने 'आदिपुरुष' के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में पी आई एल भी डाली है. संगठन ने अपनी याचिका में दावा किया है कि 'आदिपुरुष' भगवान राम, रामायण और हमारी संस्कृति का मजाक बनाती है. 

इन विवादों और आलोचनाओं के बावजूद ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'आदिपुरुष' ने पहले दिन बहुत सॉलिड कमाई की है. अब सारी नजरें इस बात पर रहेंगी कि डायलॉग्स को लेकर मनोज की सफाई पर, फिल्म की आलोचना कर रहे लोग किस तरह रियेक्ट करते हैं. 

डायलॉग के बचाव में मनोज ने दिए थे ये तर्क 

'आदिपुरुष' के एक डायलॉग पर बहुत लोगों ने आपत्ति जताई है. ये डायलॉग है- 'तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की और जलेगी भी तेरे बाप की.' इस डायलॉग के बारे में मनोज ने कहा था कि, 'साढ़े सात हजार वर्ष पहले रामायण लिखी गई थी, तो अभी चार-साढ़े चार सौ साल पहले बाबा तुलसीदास ने अवधी में क्यों लिखी?' मनोज ने कहा था कि हर रामायण सुनाने वाले का मिशन उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना होता है इसीलिए, समसामयिक भाषा में बात की जाती है. उनका कहना था कि आज का यूथ रमा को जाने और रामायण से रिलेट कर सके इसलिए उन्होंने ऐसी भाषा डायलॉग में जानबूझकर इस्तेमाल की. 

Advertisement

हालांकि, इस सफाई के लिए भी लोगों ने मनोज को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया था. 'आदिपुरुष' से लोगों की नाराजगी लगातार नजर आती रही. आखिरकार, भावनाओं को देखते हुए मेकर्स ने डायलॉग बदलने का फैसला लिया है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि नए डायलॉग्स के साथ 'आदिपुरुष' देखने वाले दर्शकों का क्या रिएक्शन आता है. 

 

Advertisement
Advertisement