बधाई हो...आदित्य नारायण के घर बहुत जल्द किलकारियां गूंजने वाली हैं. फेमस सिंगर आदित्य नारायण जल्द ही पिता बनने वाले हैं. आदित्य की लेडी लव श्वेता अग्रवाल प्रेग्नेंट हैं. प्रियंका और निक जोनस के बाद अब जल्द ही आदित्य नायारण और श्वेता अपने पहले बेबी का धूमधाम तरीके से स्वागत करने वाले हैं.
आदित्य और श्वेता अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं. सिंगर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को यह गुड न्यूज दी है. आदित्य ने वाइफ संग मैटरनिटी शूट का एक फोटो शेयर करके फैंस को अपने घर नन्हे मेहमान के आने की खुशखबरी दी है.
बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं श्वेता
फोटो में आदित्य की लविंग और गॉर्जियस वाइफ श्वेता अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने जींस और वूलन क्रॉप टॉप पहना हुआ है. आदित्य सोफे पर बैठे अपनी वाइफ को प्यार से बाहों में लिए हुए हैं. कपल के चेहरे पर खुशी और पेरेंट्स बनने का ग्लो साफ नजर आ रहे हैं. फोटो में दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. आदित्या ने लवली फोटो के साथ एक खास कैप्शन भी लिखा- श्वेता और मैं यह बताते हुए काफी ब्लेस्ड और ग्रेटफुल महसूस कर रहे हैं कि हम जल्द ही अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं.
बच्चे के साथ Nick Jonas की तस्वीर, क्या ये है Priyanka Chopra की बेटी? जानें सच
रेड ब्रालेट-स्कर्ट में Urvashi Rautela का मिरर फोटो, बोल्ड लुक से हाई किया इंटरनेट का टेंपरेचर
सेलेब्स- फैंस दे रहे बधाई
आदित्य नारायण ने जब से पिता बनने की गुड न्यूज शेयर की है, तब से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक आदित्य और श्वेता को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. अविका गौर ने लिखा- गॉड ब्लेस, नीती मोहन ने लिखा- OMG. कई फैंस भी कमेंट करके आदित्य और श्वेता को बधाइयां दे रहे हैं और उनके लिए काफी खुश हो रहे हैं. यकीनन आपका भी ये गुड न्यूज सुनकर चेहरा खिल उठा होगा.