एक्टर-सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आदित्य पिछले सात महीनों से इंडियन आइडल सीजन 13 होस्ट कर रहे थे. शो खत्म होने के बाद वो कोविड-19 की चपेट में आ गए. वहीं अब उन्होंने इंडस्ट्री को लेकर बड़ी बात कही है. सिंगर का कहना है कि उन्हें आखिरी वक्त पर एक सुपरहिट गाने से रिप्लेस कर दिया गया था.
आदित्य का छलका दर्द
प्रियंका चोपड़ा के बाद आदित्य नारायण ने इंडस्ट्री को लेकर अपना दुख बयां किया है. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए हुए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैंने साल की शुरुआत में एक सुपरहिट गाना रिकॉर्ड किया था, लेकिन आखिरी वक्त में मुझे गाने से हटा दिया गया. गाने में मेरी जगह एक बड़े बॉलीवुड सिंगर ने ली. इस पल मैं काफी परेशान हुआ. इसके बार में थोड़ा समय बीत जाने के बाद भविष्य में बात करूंगा.'
आगे वो कहते हैं, 'जब ये सॉन्ग रिलीज हुआ, तो साल का सबसे बड़ा हिट साबित हुआ. आखिरी समय में ये फैसला मेकर्स ने लिया था ना कि म्यूजिक कंपोजर ने. ये बुरी फीलिंग नहीं है. मैं सॉन्ग रिलीज का इंतजार कर रहा था. यही जीवन का हिस्सा है. पर इस बात की खुशी है कि अभी भी म्यूजिक कंपोजर मुझे गाने के लिए बुला रहे हैं. पिछले साल ही मैंने शमशेरा फिल्म के लिए बिग हिट 'जी हूजूर' दिया है.'
इस घटना पर बात करते हुए आदित्य कहते हैं, 'मैं अब ठीक हूं. उस समय 4-5 दिन थोड़ा अपसेट रहा था. खासकर तब जब हर जगह वो गाना बज रहा था. मुझे पता था कि मैंने अच्छा काम किया है. हालांकि, अगर इसको दूसरे नजरिए से सोचता हूं, तो लगता है कि मैंने भी कितने ऐसे गाने गाए होंगे, जो दूसरों के लिए होंगे.' उन्होंने कहा कि उनके पिता उदित नारायण भी ये चीज झेल चुके है. उन्हें भी आखिरी समय में गाने से रिप्लेस कर किया गया था.
दिए हिट गाने, एक्टिंग में आजमाया हाथ
'ततड़-ततड़' और 'जी हूजूर' के अलावा आदित्य 'कभी ना कभी मिलोगे', 'चाहता है दिल तुमको', 'दुआ में याद रखना', 'तेरी दिल लगी में' और 'कहीं आग लगे' जैसे गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं. आदित्य एक्टिंग में भी अपनी किस्मत आजमाई. वो 'जब प्यार किसी से होता है', 'शापित' और '22 डेज' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
फिल्मों और गानों के साथ ही आदित्य बेहतरीन होस्ट के तौर भी अपनी पहचान बना चुके हैं. वो 'सारेगामापा', 'इंडियन आइडल' और 'इंडियाज बेस्ट डांसर' जैसे रियलिटी शोज होस्ट कर चुके हैं.