scorecardresearch
 

आदित्य पंचोली की बेटी को डेब्यू फिल्म में कंगना ने किया था रिप्लेस? मां ने बताया सच

आदित्य की बेटी, सना पंचोली भी फिल्मों में आने वाली थीं. सना 2005 में फिल्म 'शाकालाका बूम बूम' से डेब्यू करने वाली थीं. लेकिन उन्हें इस फिल्म में कंगना रनौत से रिप्लेस कर दिया गया था. उस समय आदित्य के साथ कंगना रनौत के कथित अफेयर की खबरें बहुत चर्चा में थीं.

Advertisement
X
आदित्य पंचोली, जरीना वहाब
आदित्य पंचोली, जरीना वहाब

90s में बॉलीवुड का पॉपुलर चेहरा रहे आदित्य पंचोली के बेटे, सूरज पंचोली 2015 से हिंदी फिल्मों में नाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि आदित्य की बेटी, सना पंचोली भी फिल्मों में आने वाली थीं. सना 2005 में फिल्म 'शाकालाका बूम बूम' से डेब्यू करने वाली थीं. लेकिन उन्हें इस फिल्म में कंगना रनौत से रिप्लेस कर दिया गया था. 

Advertisement

उस समय आदित्य के साथ कंगना रनौत के कथित अफेयर की खबरें बहुत चर्चा में थीं. हालांकि, बाद में कंगना ने आदित्य पर फिजिकल और मेंटल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. और आदित्य ने कंगना पर मानहानि का केस किया था. अब एक इंटरव्यू में आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना ने डेब्यू फिल्म में अपनी बेटी को, कंगना से रिप्लेस किए जाने पर बात की है. 

बेटी के डेब्यू पर बोलीं जरीना
लहरें रेट्रो से बात करते हुए जरीना ने अपनी बेटी के एक्टिंग वाले सपने को लेकर कहा, 'ये उसके बस की बात ही नहीं थी. वो एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थी. जैसे आप परिवार में किसी को फोर्स करते हैं न- 'कर लो बेटा'. लेकिन उसका ऐसा था कि 'नहीं मम्मा मुझे नहीं करना.' सबसे पहले तो वो स्लीवलेस टॉप और दूसरे छोटे कपड़े नहीं पहन सकती. उन्हें एक लो-नेक चीज पहनने को दी गई थी, वो भागते हुए वापस आ गई. वो अपने कमरे से बाहर ही नहीं निकली. तब उन्होंने किसी और को लिया, ये मेन वजह थी. वो अभी भी ऐसे कपड़े नहीं पहनती है.' 

Advertisement

जरीना ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी बेटी सना एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं. उन्होंने आगे कहा, 'अब तो हम इसके बारे में मजाक में भी बात नहीं करते.' 

सना ने की थी एक्टिंग की पढ़ाई
2013 में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में सना ने कहा था कि उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म खोने पर कोई अफसोस नहीं था. उन्होंने कहा, ''शाकालाका बूम बूम' उस तरह नहीं आगे बढ़ पाई जैसा प्लान था. मगर मुझे कोई पछतावा नहीं है.' 

अपनी मां के बयान से उलट, सना ने ये भी बताया था कि वो लॉस एंजेलिस से एक्टिंग की पढ़ाई करके आई थीं. मगर वो 'रियलिस्टिक फिल्मों' में काम करना चाहती थीं. सना ने कहा था, 'मैंने एल.ए. में एक्टिंग की पढ़ाई की है. लेकिन मैं बस डांस नहीं करना चाहती थीं. मैं डांस में अच्छी हूं लेकिन मैं इस तरह की फिल्मों में इंटरेस्टेड नहीं हूं मैं रियलिस्टिक फिल्में करना चाहती हूं. मुझे बहुत सारे ऑफर मिले, लेकिन मैं उनमें काम करते हुए खुद को पिक्चर नहीं कर पा रही थी.'  

Live TV

Advertisement
Advertisement