बॉलीवुड एक्टर आदित्य सील हालिया रिलीज फिल्म 'अमर प्रेम की प्रेम कहानी' को लेकर चर्चा में हैं. इसमें उन्होंने गे किरदार निभाया है. उनके पार्टनर बने हैं सनी सिंह. हार्दिक गज्जर के निर्देशन में बनी मूवी में स्टारकिड प्रनूतन बहल भी अहम रोल में दिखीं. आदित्य ने आज तक डॉट इन से बातचीत में अपने रोल, अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और सनी सिंह संग यारी पर बात की. जानते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा...
गे किरदार निभाना कितना मुश्किल था. डर लगा कि फैंस अपनाएंगे या नहीं?
सच कहूं तो, जितना मुश्किल मैंने सोचा था उतना मेरे लिए हुआ नहीं. एक बार जब मैं कैरेक्टर में घुस गया तो ऐसी कोई मुश्किलें आई नहीं. सनी संग काम करना काफी आसान था. हमारी एक हिस्ट्री भी रही है. हम दोनों कई सालों तक एक ही एरिया में रहते थे. तीन मिनट की दूरी पर हमारा घर था, लेकिन उस दौरान हम कभी मिले नहीं थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान हमारे बीच उस वक्त का कॉमन बॉन्ड था. हम वहां की बातें करते थे. शूट के वक्त हमारा बॉन्ड अच्छा हो गया था. इसलिए शूट के वक्त मुश्किल नहीं हुआ, एक बार कैरेक्टर में घुसते हैं तो जेंडर हटा देते हैं. ये लव स्टोरी है. उसमें लड़का हो या लड़की, रिप्लेस हो सकता है. इस फिल्म में काम कर अच्छा लगा.
ये रोल करते वक्त मुझे कोई डर नहीं लगा. मैंने सोचा मेरा फैन बेस और बढ़ जाएगा. LGBT कम्यूनिटी के लोग मुझे और पसंद करना शुरू करेंगे. उनकी तरफ से काफी मैसेजेस भी आए हैं.
होमोसेक्सुअल लव स्टोरी के साथ जस्टिस करने के लिए अलग तरीके से तैयार की?
जब मैं स्टोरी पढ़ रहा था हमें जहन में ये चीज ध्यान रखनी थी कि हम किसी ऑफेंड ना करें. हम इन चीजों को नॉर्मलाइज करना चाहते थे. इसलिए हमने लव स्टोरी बनाई है. कॉमेडी स्टोरी बनाई है. जिसमें दिखाया कि फैमिली ने एक्सेप्ट तो कर लिया है, लेकिन इसके बाद क्या बखेड़ा खड़ा होता है. हमें ज्यादा स्ट्रगल दिखाना नहीं था, जहां परिवार की मंजूरी के लिए लड़ाई कर रहे हो. हमें उससे एक कदम आगे जाकर होने वाली चीजों को दिखाना था. शायद उसमें हम कामयाब भी हुए.
गे रोल निभाकर कहीं ऐसे ही रोल्स में स्टीरियोटाइप तो नहीं हो जाएंगे?
मैंने अलग-अलग तरह के रोल भी किए हैं. कभी निगेटिव रोल किया, बॉय नेक्स्ट डोर बना, मुगलों का राजा बना.. तो उस चीज से मैं डरता नहीं. ना ही आज तक कैटेगराइज हुआ हूं. मैं इस तरीके से सोचता भी नहीं हूं.
सेट पर को-एक्टर सनी सिंह संग वाइब कैसी थी?
हमारा भाईचारा बहुत अच्छा है. अभी साथ में हमने सनी का बर्थडे मनाया था. हमारी बातें हुई हैं. वो गोवा में था. हमारी कई बातें होती हैं. मिलना-जुलना लगा रहता है. हमारा पुराना बॉन्ड भी है. हमारा कोर, वैल्यू काफी सिमिलर है. इसलिए हमारी दोस्ती यारी अच्छी जा रही है.
फिल्मों के साथ ओटीटी भी कर रहे हैं. रोल के लिए कोई बाउंडेशन सेट की है, कैसे रोल्स करना पसंद नहीं करेंगे?
अभी तक ऐसा कोई विचार आया नहीं है. कभी सोचा नहीं ऐसा रोल नहीं करूंगा. बस ऐसा रोल करना चाहूंगा जिसमें मजा आए. वही सेम घिसे पिटे रोल करना मुझे पसंद नहीं है. जब तक करने में मजा ना आए तो मजा नहीं है.
रोमांटिक सीन करने में कितने कंफर्टेबल हैं? क्या पत्नी की तरफ से कोई ऑब्जेक्शन है?
मुझे ऐसे सीन करने में कोई दिक्कत नहीं है. पत्नी की तरफ से भी कोई इश्यू नहीं हुआ है. वो भी एक्ट्रेस हैं, जानती हैं कैरेक्टर कहां पर खत्म होता है, इंसान कहां पर शुरू होता है. तो मेरे लिए वो लाइन क्लियर है. अगर कुछ कर रहा हूं तो बतौर एक्टर कर रहा हूं. मेरे लिए वो बाउंड्री काफी ईजी है.
कुछ समय पहले आपकी वाइफ अनुष्का की प्रेग्नेंसी को लेकर रूमर्स उड़े थे? इनमें कोई सच्चाई है?
इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. अभी हमने साथ में बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था. हमने ड्रिंक भी पी. अगर वो प्रेग्नेंट होतीं तो हम ये नहीं करते. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. फिलहाल उनका एक ही बेबी है, जो मैं हूं.
टीनएज से आप इंडस्ट्री में हैं. अभी तक ब्लॉकबस्टर हिट आपको नहीं मिली है, करियर से कितना संतुष्ट हैं?
संतुष्ट इंसान कभी नहीं होता. लेकिन मैं खुश हूं क्योंकि शुरुआत जीरो से की थी. आज कुछ कदम तो आगे बढ़ा चुका हूं. कभी-कभी लगता है मैं डिजर्व भी नहीं करता, मैं कहां बाहर से आया, कहां इंडस्ट्री में घुसा हूं, कहां लोग मुझे पसंद कर रहे हैं. कभी लगता है शायद ये सब मेरे लिए था भी नहीं, और मुझे मिल रहा है तो मैं कैसे शिकायत कर सकता हूं. खुशी बहुत है जहां भी हूं. लेकिन सबकी ख्वाहिश होती है और बड़ा होने की. इतना जरूर है मैं इस बात को लेकर दुखी नहीं होता कि वो ये मूवी मैंने क्यों नहीं की. क्यों मुझे नहीं मिली. मुझे काम करने में मजा आता है इसलिए करता हूं.
अपकमिंग प्रोजेक्ट में काजोल संग काम करेंगे?
हां, फिल्म का नाम है 'महारागिनी', लेकिन अभी तक उनके साथ मेरा शेड्यूल नहीं हुआ है. नेक्स्ट शेड्यूल में मुझे उनसे मिलने का मौका मिलेगा. हम साथ में परफॉर्म कर पाएंगे.