scorecardresearch
 

ब‍िना फ‍िल्म देखे अदनान सामी ने की 'एनिमल' की तारीफ, अमिताभ की मूवी को बता दिया फालतू

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' को पिछले कई दिनों में अपने प्रॉब्लेमेटिक सीन्स के चलते काफी बातें सुनने को मिल रही हैं. इस बीच अदनान सामी ने फिल्म को लेकर पोस्ट शेयर की. उनका कहना है कि मूवी को एंटरटेनमेंट के हिसाब से देखना चाहिए और उनमें लॉजिक की तलाश नहीं करनी चाहिए. अदनान ने ये भी कहा कि उन्होंने अभी तक 'एनिमल' नहीं देखी है.

Advertisement
X
रणबीर कपूर, अदनान सामी
रणबीर कपूर, अदनान सामी

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के चर्चे लगातार सोशल मीडिया पर हो रहे हैं. दर्शक भी इस फिल्म को देखने के लिए भारी नंबर्स में सिनेमाहॉल पहुंच रहे हैं. फिल्म को सोशल मीडिया के एक हिस्से से आलोचना मिल रही है. ऐसे में अब सिंगर अदनान सामी ने फिल्म और रणबीर कपूर का पक्ष लेते हुए पोस्ट शेयर की है. उन्होंने फिल्म 'एनिमल' की तुलना 'शोले', 'दीवार' और द गॉडफादर' जैसी फिल्मों से कर दी है.

Advertisement

अदनान सामी ने किया पोस्ट

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' को पिछले कई दिनों में अपने प्रॉब्लेमेटिक सीन्स के चलते काफी बातें सुनने को मिल रही हैं. इस बीच अदनान सामी ने फिल्म को लेकर पोस्ट शेयर की. उनका कहना है कि मूवी को एंटरटेनमेंट के हिसाब से देखना चाहिए और उनमें लॉजिक की तलाश नहीं करनी चाहिए. अदनान ने ये भी कहा कि उन्होंने अभी तक 'एनिमल' नहीं देखी है.

उन्होंने लिखा, 'क्या कुछ लोग प्लीज फिल्मों का जरूरत से ज्यादा विश्लेषण, उसके बारे में जरूरत से ज्यादा सोचना और उसे नैतिकता के तराजू पर नापना बंद कर सकते हैं? ये सिर्फ एक फिल्म है. ये कल्पना है, एंटरटेनमेंट है. अगर आप लॉजिक की बात करे रहे हैं तो प्लीज मुझे अमर अकबर एंथनी में दिखाए गए फालतू के ब्लड डोनेशन सीन के बारे में भी बताएं. एक मां के तीन बेटे उन्हें एक ही पाइप से साथ में खून दान करते हैं. इस फिल्म को हमने क्लट क्लासिक बताया था और हमें ये बहुत पसंद आई थी.'

Advertisement

अदनान सामी ने आगे लिखा, 'अगर हम किसी फिल्म को ए सर्टिफिकेट देते हैं तो इसका मतलब है कि सिर्फ अडल्ट लोग ही उसे देख सकते हैं. इसका मतलब है अडल्ट लोग जो मैच्योर और पढ़े-लिखे हैं, जो ये समझते कि क्या नैतिक रूप से सही और गलत है. इसलिए कंटेंट से नकारात्मक रूप से प्रभावित नहीं होते. तो चिल करिए फिल्म को देखिए, अपना मनोरंजन करिए और फिर घर आ जाइए.'

अपने पोस्ट के अंत में अदनान लिखते हैं, 'और नहीं, मैंने अभी एनिमल नहीं देखी है. लेकिन मैं हमेशा एक क्रिएटिव आर्टिस्ट को डिफेंड करूंगा. ऑडियंस के रूप में हम कुछ भी अपना और नकार सकते हैं. लेकिन हमें 'जियो और जीने दो' वाली थ्योरी के साथ ही जीना होगा. ये सिर्फ एक फिल्म है.' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ADNAN SAMI (@adnansamiworld)

तृषा और अरमान ने भी की तारीफ

अदनान सामी की इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने उन्हें सपोर्ट किया है. उनका कहना है कि सिंगर सही बोल रहे हैं. अदनान से पहले सिंगर अरमान मलिक ने रणबीर कपूर की तारीफ की थी. वहीं एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने भी 'एनिमल' फिल्म की तारीफ करते हुए उसे 'क्लट' बताया था. हालांकि बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. अरमान ने 'एनिमल' में रणबीर के काम को सराहते हुए उन्हें हमारी पीढ़ी का बेस्ट एक्टर बताया था. इसके बदले यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया. अरमान ने ट्रोल्स को जवाब भी दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि लोगों को दूसरे को अपनी बात कहने के लिए जज करना बंद कर देना चाहिए. 

Advertisement
तृषा कृष्णन की इंस्टा स्टोरी

'एनिमल' में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदाना ने काम किया है. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की बनाई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement