scorecardresearch
 

अदनान सामी को भारतीय नागरिक बनने में लगे 18 साल, बोले- 'डेढ़ साल तक मैं किसी देश का नहीं था'

सिंगर अदनान सामी 2016 में भारतीय नागरिक हो गए थे. अब उन्होंने बताया कि भारत की नागरिकता लेने का उनका सफर कितना मुश्किल था. सामी ने बताया कि अपनी बदलती नागरिकता के बीच उन्होंने एक ऐसा समय भी देखा जब वो किसी भी देश के नागरिक नहीं थे. इस दौरान वो न ट्रेवल कर सकते थे न ही कुछ और कर सकते थे.

Advertisement
X
अदनान सामी
अदनान सामी

सिंगर अदनान सामी को इंग्लैंड में पैदा हुए थे और उनके पास पाकिस्तान की नागरिकता थी. भारत में लगातार कई सालों से काम कर रहे सामी को 2016 में भारतीय नागरिकता मिली थी. अपनी बदली नागरिकता के कारण वो खूब चर्चा में रहे थे. अब अदनान सामी ने बताया है कि भारतीय नागरिक बनने के लिए उन्होंने बहुत मुश्किलें झेली हैं. 

Advertisement

अदनान ने एक नई बातचीत में कहा है कि उनकी जिंदगी इतनी 'क्रेजी' रही है कि अगर वो बॉलीवुड की फिल्में लिखने वालों को अपनी कहानी बताएं, तो वो सब हंसने लगेंगे और कहेंगे कि वो बातें बना रहे हैं. एक नए इंटरव्यू में अदनान ने बताया कि भारतीय नागरिकता लेने में उन्हें 18 साल का वक्त लगा और जनता को इसके बारे में आधा भी नहीं पता. 

आसान नहीं था भारतीय नागरिक बनना 
मैशेबल इंडिया यूट्यूब चैनल के साथ नई बातचीत में अदनान ने कहा कि भारत की नागरिकता लेने में उन्हें काफी ट्विस्ट और टर्न झेलने पड़े, और कई बार निराशा भी हाथ लगी. उन्होंने बताया कि दो बार उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. अदनान ने कहा, 'लोगों को लगता है कि ये बहुत आसान रहा होगा क्योंकि मैं सेलेब्रिटी हूं. लेकिन ये आसान नहीं था.'

Advertisement

अपने इस स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए अदनान ने बताया, 'आसान सॉल्यूशन जैसा कुछ नहीं होता. आपको हर चीज के लिए मेहनत करनी पड़ती है. बात सिर्फ ये है कि आपको (पब्लिक को) इसका पता एक दिन अचानक चला. आप एक दिन सो कर उठे और अखबारों से आपको पता चला कि मुझे भारतीय नागरिकता मिल गई है.' 

डेढ़ साल तक किसी देश के नहीं थे अदनान 
अदनान ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें भरतीय नागरिकता लेने में 18 साल लगे. उन्होंने कहा, 'मैं यहां ये कहना चाहता हूं कि उन 18 सालों में मैंने दुनिया को कुछ भी नहीं बताया. मुझे दो बार रिजेक्ट कर दिया गया. मुझे मेरी ऑरिजिनल नागरिकता छोड़नी पड़ी और इस बीच डेढ़ साल ऐसे भी बीते, जब मैं किसी भी देश का नहीं था. एक पासपोर्ट बस एक डॉक्यूमेंट होता है, लेकिन मैं किसी भी देश का नहीं था, इस हालत में मैं ट्रेवल नहीं कर सकता था, कुछ भी नहीं कर सकता था.'

पिछले साल हुए टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में जब इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया, तो अदनान ने इंग्लैंड को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया था. पहले पाकिस्तानी रहे अदनान के इस ट्वीट पर उन्हें टारगेट करना शुरू कर दिया था. इसके जवाब में अदनान ने ट्विटर पर कहा था कि पाकिस्तान में उनके साथ बुरा बर्ताव हुआ, जो उनके वहां की नागरिकता छोड़ने का बड़ा कारण बना. उन्होंने ये भी कहा था कि वो एक दिन ये खुलासा करेंगे कि पाकिस्तान में उनके साथ कैसा बर्ताव हुआ और ये बहुत लोगों को शॉक कर देगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement