अदनान सामी (Adnan Sami) म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन सिंगर्स में से एक हैं. शायद ही कोई ऐसा है जो अदनान के गानों का फैंस ना हो. अपने सॉन्ग्स के साथ-साथ अदनान सामी को अपनी वेट लॉस जर्नी के लिए भी जाना जाता है. एक समय था जब अदनान 230 किलो के हुआ करते थे. लेकिन आज चीजें बदल चुकी हैं. अदनान ने एक बार फिर अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि क्या वजन घटाने के लिए उन्होंने किसी सर्जरी की मदद ली थी.
सिंगर अदनान सामी ने कुछ साल पहले अपना 130 किलो वजन घटाकर सभी को चौंका दिया था. उनके ट्रांसफॉर्मेशन को देखने एक बाद कुछ लोगों का कहना था कि उन्होंने अचानक इतना वजन किसी सर्जरी की मदद से घटाया है. इसपर कई सवाल उठे थे, जिनका जवाब अब अदनान ने दिया है. अदनान सामी का कहना है कि उन्होंने किसी सर्जरी की मदद वजन घटाने के लिए नहीं ली थी.
अदनान ने ली थी सर्जरी की मदद?
मैशेबल इंडिया से बातचीत के दौरान अदनान सामी ने कहा, 'मैंने अपना वजन कैसे कम किया, इस पर एक जबरदस्त सवालिया निशान है. लोगों ने सोचा, 'इन्होंने सर्जरी करवाई, लिपोसक्शन करवाया', इसमें से कुछ भी किसी भी तरह के सर्जिकल हस्तक्षेप से नहीं किया गया था.'
अदनान ने आगे कहा, 'मैं 230 किलो का था और लंदन में डॉक्टर ने मुझे एक अल्टीमेटम दे दिया था. उन्होंने मुझसे कहा था कि जिस तरह से तुम अपना जिंदगी को जी रहे हो, मुझे कोई हैरानी नहीं होगी अगर तुम्हारे माता-पिता तुम्हें छह महीने में किसी होटल के कमरे में मरा हुआ पाते हैं तो. यह पूरी बातचीत मेरे पिता सुन रहे थे. उस शाम उन्होंने मुझसे बहुत ही इमोशनल बातचीत की थी.'
पिता ने कही थी बड़ी बात
'उन्होंने मुझसे कहा था, 'मैं वह सब कुछ झेल चुका हूं जो तुमको अभी तक सहना पड़ा है. मैं हर सुख-दुख में तुम्हारे साथ रहा हूं. मैंने हमेशा तुम्हारा हाथ पकड़ा है और तुमसे कभी कुछ नहीं मांगा. लेकिन मेरी बस एक ही गुजारिश है, तुम्हें मुझे दफनाना होगा. मैं तुम्हें दफना नहीं सकता, किसी पिता को अपने बच्चे को दफनाने की नौबत नहीं आनी चाहिए.'
यही वो वक्त था जब अदनान सामी ने अपने पिता से वादा किया था कि वो अपना वजन कम करेंगे. सिंगर कहते हैं, 'मैं टेक्सास गया और वहां मैंने अपने लिए एक शानदार नूट्रिशनिस्ट ढूंढीं. उन्होंने मेरा पूरा लाइफस्टाइल बदल दिया. उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे जिंदगीभर इस लाइफस्टाइल को ही फॉलो करना है.'
अदनान सामी ने 2001 की फिल्म अजनबी के लिए 'तू सिर्फ मेरा महबूब' गाने से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. 'भीगी भीगी रातों में', 'लिफ्ट करा दे', 'तेरा चेहरा', 'कभी तो नजर मिलाओ' जैसी हिट गानों ने उन्हें फैंस का फेवरेट बनाया था.